
Ranchi: चतरा में एनडीए के प्रत्याशी Kalicharan Singh 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी भी शामिल होंगे।
चतरा लोकसभा से श्री Kalicharan Singh जी भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे.
दिनांक- 26 अप्रैल 2024
सभा स्थल: बाबा घाट, चतरा
समय- दोपहर 12:00 बजे pic.twitter.com/nsYOA4uFGA— सुमन सौरभ(मोदी का परिवार) (@sauravw91) April 25, 2024
Kalicharan Singh: नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी भी सभा को संबोधित करेंगे
पार्टी के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और महामंत्री एवं राज्यसभा सदस्य डॉ प्रदीप वर्मा भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे। श्री मरांडी चतरा के बाबा घाट मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी भी सभा को संबोधित करेंगे।
श्री मरांडी गिरिडीह के गांडेय स्थित लेद हटिया मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़े: आदिवासी का विकास सिर्फ भाजपा कर सकती है: Babulal Marandi