
Shaibganj: मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे आदिवासी पूर्वजों ने अंग्रेजों से स्वतंत्रता के संग्राम (Hul Diwas) में हजारों कि संख्या में बलिदान दिया है। समाज के प्रति उनके इस योगदान को हर किसी को याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम उन आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को अपने दिलों में जीवित रखने के लिए हूल दिवस मानते हैं। उन नायकों के प्रति अपने श्रद्धा को दर्शाने के लिए हम उनका चौक-चौराहों पर प्रतिमा स्थापित करते है, स्मृति पार्क का निर्माण कराते है। वे आज भोगनाडीह में हूल दिवस के अवसर पर सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के उद्घाटन/शिलान्यास , नियुक्तिपत्र एवं परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
हूल क्रांति के महानायक अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू, चांद-भैरव और फूल-झानो को शत-शत नमन।
हूल जोहार!#हूल_दिवस #हूल_क्रांति_दिवस pic.twitter.com/C9MJ5npiNs
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) June 30, 2022
HUL Diwas: ग्रामीण क्षेत्रों में ही लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रही राज्य सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिशोम गुरु ने हूल दिवस को मेला के रूप में स्थापित किया है। आज हम उसी को मनाने यहां आदिवासी भाई-बहन एकत्रित हुए हैं। जब इस मेले का आरंभ हुआ था तब दूर-दूर से सभी आदिवासी परिवार इतनी संख्या में यहाँ जमा हुए थे कि पैर रखने तक का जगह नहीं था। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हमारी सरकार ने अपने राज्य के बाहर फंसे सभी मजदुर भाई-बहनों को हवाई जहाज, ट्रेन, बस के माध्यम से घर तक पहुंचाने का काम किया है।
इसके साथ ही उनको अपने गाँव में ही स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हों इस हेतु कार्ययोजना बनाकर कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य में सर्वजन पेंशन के तहत जो भी 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग है, दिव्यांग हैं, विधवा है उन्हें पेंशन योजना से जोड़ने का काम किया है। युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ-साथ गाँव के लोगों को पशुधन योजना से जोड़ने का काम किया जा रहा है, जिससे उनको रोजगार मिले और साथ ही उसके उत्पाद को सरकार आंगनबाड़ी और स्कूलों के बच्चों को देगी जिससे कुपोषण से भी मुक्ति मिलेगी।
कार्यक्रम में 1646.36 लाख रुपये लागत के 19 योजनाओं का शिलान्यास किया एवं 3303.43 लाख रुपये राशि के योजनाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा सरकार के विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच नियुक्ति पत्र एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया।
इस अवसर पर राजमहल सांसद श्री विजय कुमार हांसदा एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं आम जनता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े: केसीसी बना किसानों के लिए वरदान, खेती की राह हुई आसान