Ranchi: Kalpana Soren: गुरुवार को झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन की बड़ी बेटी अंजनी सोरेन ने ओडिशा के मयूरभंज लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया.
आज ओडिशा के मयूरभंज में झामुमो से INDIA गठबंधन की उम्मीदवार आदरणीय दीदी श्रीमती अंजनी सोरेन जी के नामांकन सभा कार्यक्रम में संबोधित किया।
भाजपा और बीजेडी के लोग सदन पहुंचते हैं मगर यह कभी भी आदिवासी, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक के लिए आवाज नहीं उठाते हैं।
भाजपा तो आदिवासियों को… pic.twitter.com/YNW1ZasIix
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 9, 2024
दलित आदिवासी अल्पसंख्यकों एवं पिछड़ों से कोई मतलब नहीं है: Kalpana Soren
इनके नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन, कांग्रेस के मंत्री बन्ना गुप्ता एवं कम चंपई सोरेन सम्मिलित हुए तथा नामांकन के पश्चात चुनावी सभा को भी संबोधित किया. कल्पना सूर्य ने बताया कि उड़ीसा की राज्य सरकार हो या फिर केंद्र सरकार उसकी अलग-अलग एजेंसियां इन्हें सिर्फ खनिज संपदा से ही मतलब है, दलित आदिवासी अल्पसंख्यकों एवं पिछड़ों से कोई मतलब नहीं है और ना ही उनके हालात से उन्हें मतलब है.
Kalpana Soren ने बताया कि मयूरभंज वृहद झारखंड का एक हिस्सा रहा है. झारखंड के साथ-साथ उड़ीसा भी खनिज संपदा से परिपूर्ण राज्य है और यहां पर बहुत मेहनती हैं, किसान है परंतु पीने का पानी एवं सिंचाई के लिए पानी की बहुत कमी है. सिंचाई की असुविधा होती है जिस वजह से साल में एक बार फसल मिल पाती है. उड़ीसा में बीजेडी सरकार चल रही है और इसे भाजपा का समर्थन भी है परंतु आदिवासियों से कोई लेना-देना नहीं है. आदिवासियों को सिर्फ ठगा जा रहा है.
जनता को भ्रमित किया जा रहा है: Kalpana Soren
कल्पना सोरेन ने बताया कि चुने सांसदों एवं विधायक को इतना भी वक्त नहीं है कि आपकी परेशानी को संसदीय विधानसभा में उठा सके. जनता को भ्रमित किया जा रहा है. इन सब में हमारे बीच के भी कुछ लोग सम्मिलित हैं. झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद किया जा रहा है और अब उड़ीसा के आदिवासियों को भी कमरकस लेनी होगी. खैरात में आदिवासियों को कुछ भी नहीं मिलता है.
जब देश में आजादी के सपने भी नहीं देखे गए तब हमारे तिलका मांझी, फूलों-झानो एवं सिदो-कान्हू मैं अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंका इन वीरों की राह पर चलते हुए ढिशुम गुरु शिबू सोरेन ने महाजनी प्रथा को समाप्त करने एवं अलग झारखंड राज्य की निर्णायक लड़ाई लड़ी. अब उनके बेटे हेमंत सोरेन के नेतृत्व में वर्ष 2019 में दलित, आदिवासी, पिछड़े, किसान, मूलवासी झारखंडीयो एवं अपने लोगों की सरकार बनी. चुनाव का वक्त है और झूठ बोलकर लोगों को भड़काया जा रहा है.
बिना किसी सबूत के हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया- Champai Soren
सीएम चंपई सोरेन ने जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि बिना किसी सबूत के झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत बाबू को जेल भेज दिया गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में है और उनकी पार्टी के मनीष सिसोदिया भी जेल में है. उनकी ही पार्टी के सांसद संजय सिंह को 6 महापक्षत राहत देते हुए कोर्ट ने माना कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं थी.
सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश एवं सूरत से लेकर इंदौर तक जनता ने देखा कि किस प्रकार से यह लोग आपके वोट देने और अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार छीनने की कोशिश कर रहे हैं. इनके कई नेताओं ने खुलकर यह भी स्वीकार किया है कि इन्हें 400 पर का आंकड़ा चाहिए ताकि वे संविधान में संशोधन कर सके.
उन्होंने बताया कि यहां आने का इरादा तो झारखंड मुक्ति मोर्चा/ इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार अंजनी सोरेन की नामांकन सभा में भाग लेना है परंतु इसके साथ-साथ आप सभी को यह संदेश देना है कि इस देश में जो तानाशाही शक्तियां लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनी गई है विपक्षी दलों की सरकारों के लिए खतरा बन रही है और उन्हें सत्ता से बेदखल करने की कोशिश की जा रही है उसे रोकने की जिम्मेदारी आप सभी की भी है.