भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त Gyanesh Kumar पहुंचे रांची
अपने 11 से 13 अप्रैल तक के तीन दिवसीय भ्रमण के दौरान मिलेंगे बीएलओ एवं वालेंटियर से
admin
रांची। भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री Gyanesh Kumar का झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
— Chief Electoral Officer, Jharkhand (@ceojharkhand) April 11, 2025
इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा, राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी श्री एवी होम्कर, रांची उपयुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री सहित निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य चुनाव आयुक्त अपने तीन दिन के झारखंड भ्रमण के दौरान 12 अप्रैल को रजरप्पा स्थित सीसीएल गेस्ट हाउस में चुनाव में भाग लेने वाले वालेंटियर के साथ एक्सपीरियंस शेयरिंग करेंगें वहीं 13 अप्रैल को दशम जलप्रपात प्रांगण में डिफिकल्ट एरियाज बीएलओ से बातचीत करेंगे।