Ranchi: CM Champai Soren से आज झारखंड विधान सभा में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के सीएमडी डॉ० बी वीरा रेड्डी ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री श्री @ChampaiSoren से आज @CCLRanchi के सीएमडी डॉ. बी वीरा रेड्डी ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को उन्होंने कोयला के उत्पादन एवं प्रेषण में 2023-24 के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मार्गदर्शन का आग्रह किया। pic.twitter.com/eyLSgXUjNT
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) February 29, 2024
इस अवसर पर CM Champai Soren से उन्होंने कोयला के उत्पादन एवं प्रेषण में 2023-24 के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मार्गदर्शन का आग्रह किया। मुख्यमंत्री को उन्होंने अवगत कराया कि उत्पादन एवं प्रेषण लक्ष्य प्राप्त होने से राज्य को राजस्व की प्राप्ति में वृद्धि होगी।
यह भी पढ़े: Bihar में 33 रेलवे स्टेशनों को प्रधानमंत्री देंगे खास सौगात