बिहार की तर्ज़ पर झारखंड में भी हो कास्ट सेन्सस – Amba Prasad
पड़ोसी राज्य बिहार में शैक्षणिक संस्थाओं के नामांकन व पदों एवं सेवाओं में 75 फ़ीसदी है आरक्षण लागू, झारखंड सरकार बढ़ा आरक्षण लागू कराने पर बढ़ाये कदम - अंबा प्रसाद
admin
Ranchi: बड़कागांव से कांग्रेस विधायक Amba Prasad ने बिहार में शैक्षणिक संस्थाओं के नामांकन व पदों एवं सेवाओं में 75 फ़ीसदी आरक्षण लागू होने के मामले पर बिहार सरकार के तर्ज पर पड़ोसी राज्य में लागू आरक्षण से संबंधित तथ्यों पर शोध करके ओबीसी आरक्षण की प्रभावी सीमा बढ़ाने की मांग की।
बिहार में शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन व पदों एवं सेवाओं में 75 फ़ीसदी आरक्षण लागू है: Amba Prasad
विधायक अंबा प्रसाद ने सदन में प्रश्न करते हुए कहा था कि पड़ोसी राज्य बिहार में शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन व पदों एवं सेवाओं में 75 फ़ीसदी आरक्षण लागू है तथा बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों से पारित आरक्षण संशोधन विधेयक पर बिहार के माननीय राज्यपाल की सहमति के पश्चात बिहार सरकार ने इस संबंध में गजट प्रकाशित कर अधिसूचित भी कर दिया है। इस पर विभाग ने बताया कि विभाग के पत्रांक 7008, दिनांक 15/12/2023 के द्वारा बिहार सरकार से सूचना मांगी गई है।
Amba Prasad
विधायक अंबा प्रसाद ने बिहार सरकार की तर्ज पर पड़ोसी राज्य में लागू आरक्षण से संबंधित तथ्यों पर शोध करके पुनः विधेयक संशोधन कर महामहिम राज्यपाल को प्रेषित करने, कास्ट सेन्सस कराने एवं आरक्षण विधेयक को लागू करने के लिए कदम बढ़ाने की मांग की है।