
Simdega: CM हेमन्त सोरेन ने सिमडेगा निवासी 14 वर्षीय बच्ची के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार को गंभीरता से लिया है।
Hon’ble CM @HemantSorenJMM is deeply anguished at this inhuman act of child torture that’s come to light. @NCPCR_ & @cmohry are kindly requested to take due note of this grave matter with utmost importance & provide necessary support to rehabilitate the girl back to her family. https://t.co/fP4gotCwOJ
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) February 8, 2023
मुख्यमंत्री ने उपायुक्त सिमडेगा और झारखण्ड पुलिस को मामले में एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने, बच्ची को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, बच्ची की सकुशल राज्य वापसी, उसे शिक्षा तथा सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए सूचित करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और हरियाणा सरकार से आग्रह किया है कि इस गंभीर मामले को संज्ञान में लें और लड़की को उसके परिवार में वापस लाने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करें।
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद उपायुक्त सिमडेगा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम बच्ची को रेस्क्यू करने के लिए कल प्रस्थान करेगी। बच्ची को चिकित्सा, शिक्षा, पुनर्वास एवं योजनाओं का लाभ त्वरित रूप से उपलब्ध कराया जाएगा।
यह है मामला
CM को जानकारी मिली कि सिमडेगा निवासी 14 वर्षीय बच्ची को घर कार्य करने हेतु गुरुग्राम ले जाया गया था। जहां उसके साथ पिछले दिनों अमानवीय यातनाएं दी गई। बच्ची की लाठी डंडे और गर्म चिमटे से पिटाई की गई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सिमडेगा उपायुक्त और झारखण्ड पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया है।
.@JharkhandPolice मामले में एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई करते हुए सूचित करें।
जानकारी के अनुसार बिटिया सिमडेगा से है।@dc_simdega बिटिया को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हुए राज्य वापसी तथा उसे शिक्षा तथा सरकारी योजनाओं से जोड़ते हुए सूचित करें।@JobaMajhi जी कृपया संज्ञान लें। https://t.co/BdAmbYR6hY— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 8, 2023
यह भी पढ़े: BJYM के द्वारा अटल डिबेट क्लब प्रतियोगिता सम्पन्न



