HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

राज्य युवा एवं अभ्यर्थियों के मुद्दों को लेकर BJYM ने किया प्रेस वार्ता

ऐ हेमंत दादा, तोर ठगा ठगी नीति ई राज्य में नाए चालतो: शशांक राज

Ranchi: BJYM: शशांक राज ने कहा कि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है….और हेमन्त सरकार ने राज्य के नौजवानों के समय को बर्बाद करने एवं छलने का किया है काम।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रेस वार्ता हुई। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए गुब मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि राज्य सरकार बार-बार जेएसएससी के वार्षिक कैलेंडर जारी करने के बावजूद, निकम्मी राज्य सरकार सही तरीके से परीक्षा आयोजित करने में पूरी तरह विफल रही है।

उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार के निकम्मेपन का आलम यह है कि नियुक्ति परीक्षाओं के वार्षिक कैलेंडर के नाम पर राज्य के युवाओं को बड़े सुहावने सपने दिखाती है, लेकिन असलियत में कुछ करती नहीं है।

कहा कि जेएसएससी द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर को लेकर राज्य भर के छात्रों में इस कदर आक्रोश है कि आशंका है कि झामुमो सरकार ने जान बूझकर चुनाव से चंद महीने पहले वार्षिक कैलेंडर जारी किया है ताकि युवाओं को छलकर उनका वोट पा सके।

कहा कि आज भी ये सरकार जेएसएससी-सीजीएल के माध्यम से एक भी बहाली नहीं कर पाई है।

कहा कि आज स्थिति यह है की एक बार किसी तरह परीक्षा हुई भी तो उसे भी पेपर लीक के कारण रद्द करना पड़ा। ये सरकार केवल युवाओं को छलने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि ITI Instructor के 930 पद के लिए राज्य सरकार ने परीक्षा लिया किन्तु आज तक उसका परीक्षाफल नही दिया है और हज़ारों युवा राजभवन के सामने धरने पर बैठे हुए है और परीक्षाफल देने की मांग कर रहे हैं।

आगे उन्होंने कहा कि जिस तरह सहायक पुलिस कर्मी के ऊपर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया एवं सरकार के तरफ से आजतक ना सुध लिया ना चिन्ता किया। एक महीने से भी ज्यादा वक्त से वो सभी मोरहाबादी मैदान में धरने पर बैठे हैं।

यह भी पढ़े: नीति आयोग की बैठक का CM Hemant Soren ने भी किया बहिष्कार

कहा कि जिस तरीक़े से LDC के परीक्षा फॉर्म भरवाकर छात्रों से फीस वसूल कर आज तक उसकी परीक्षा नही करवाई और उनके पैसे से ब्याज खाने का काम किया है।

कहा कि भाजयुमो का एक-एक कार्यकर्ता राज्य के एक-एक युवा के साथ खड़ा है और उन्हें न्याय दिलाने के लिए सड़क पर उतर कर उनका साथ देगी।

इस प्रेस वार्ता में भाजयुमो प्रदेश महामंत्री रूपेश सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता बबन बैठा एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रिंस कुमार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े: CM Nitish Kumar ने NITI Aayog बैठक में भाग नहीं लिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button