रांची: Nishikant Dubey: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में की गई एयर स्ट्राइक – ऑपरेशन सिंदूर – पर सियासत और बयानबाज़ी जारी है।
झारखंड के गोड्डा से BJP सांसद निशिकांत दुबे ने तीखा बयान देते हुए कहा, “दो मिनट में पतलून गीली कर दी, घुसकर मारेंगे, बोलकर मारेंगे।” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
पाकिस्तानी का झूठ,दो मिनट में पतलून गीली ।यह 56 इंच के शेर मोदी जी के नेतृत्व का देश है,घुसकर मारेंगे,बोलकर मारेंगे,हमारी सेना का बाल भी बाँका नहीं होगा ।हिंदुस्तान में बैठे घुसपैठिए सोशल मीडिया,यूट्यूब वाले भी सोच समझकर भ्रम फैलाएं,नहीं तो ? pic.twitter.com/T5kAz3MWXX
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 7, 2025
“56 इंच के शेर मोदी जी का नेतृत्व” – Nishikant Dubey का दावा
दुबे ने X (पूर्व ट्विटर) पर पाकिस्तानी पत्रकार अनास मलिक के एक पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “पाकिस्तानी का झूठ, दो मिनट में पतलून गीली। यह 56 इंच के शेर मोदी जी के नेतृत्व का देश है। हमारी सेना का बाल भी बांका नहीं होगा।”
सोशल मीडिया पर दी चेतावनी
निशिकांत दुबे ने अपनी पोस्ट में हिंदुस्तान में मौजूद “घुसपैठिए सोशल मीडिया और यूट्यूब वालों” को भी चेतावनी देते हुए लिखा – “सोच समझकर भ्रम फैलाएं, नहीं तो ?”
यह भी पढ़े: Caste Census: जातीय गणना पर केंद्र के फैसले में क्या है नीतीश कुमार की भूमिका?
कांग्रेस पर भी निशाना, कहा – ‘कांग्रेस का तंदूर बनेगा ऑपरेशन सिंदूर’
दुबे ने कई अन्य पोस्ट में विपक्ष पर भी हमला बोला। कांग्रेस नेता मरियम नवाज़ शरीफ के एक ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा – “खौफ”, और एक अन्य पोस्ट में कहा – “कॉंग्रेसी पाकिस्तानी दलाल हैं? ऑपरेशन सिंदूर, कॉंग्रेस का तंदूर साबित होगा।”
पृष्ठभूमि: क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
यह सैन्य कार्रवाई कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तान और POK के 9 आतंकी अड्डों पर एयर स्ट्राइक की। रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 90 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। पाक सेना ने भी हमले की पुष्टि की है।
सियासी हलचल तेज, नाम पर भी उठे सवाल
जहां एक ओर BJP नेता सेना और सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं, वहीं विपक्षी नेता महुआ माजी जैसे सांसद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम पर आपत्ति जता चुके हैं। उनका कहना है कि यह नाम “संवेदनाओं से जुड़ा” है और कुछ और भी हो सकता था।
