Ranchi: झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष Amar Kuamr Bauri ने आज पाकुड़ जिलांतर्गत गोपीनाथ पुर गांव में बकरीद के अवसर पर पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के समुदाय विशेष के लोगो के द्वारा प्रतिबंधित मांस काटने और हिंदुओं के घरों को घेरने को लेकर राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला ।
“तालिबानी मानसिकता” भारतीय जनता पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगा, ध्यान रहे झारखंड के एक भी व्यक्ति का बाल भी बांका ना हो !
📍पाकुड़, गोपीनाथपुर गांव
इनका सौभाग्य है कि झारखंड में झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार है अन्यथा ऐसे विकृत मानसिकता वालों का होश ठिकाने कर दिया जाता …
मामला :… https://t.co/oQpg7zJuEL pic.twitter.com/xiwRF2eR31
— Amar Kumar Bauri (@amarbauri) June 18, 2024
तुष्टिकरण के कारण राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है: Amar Kumar Bauri
श्री बाउरी ने कहा कि यह एक तालिबानी मानसिकता है जिसे तुष्टिकरण के कारण राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है।
कहा कि भाजपा इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी। कहा कि ऐसे लोगों का सौभाग्य है कि झारखंड में झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार है अन्यथा ऐसे विकृत मानसिकता वालों का होश ठिकाने कर दिया जाता ।
हिंदू समुदाय के घरों में तोडफोड़ किया, पत्थर के साथ साथ बम भी चलाए
कहा कि बकरीद पर प्रतिबंधित मांस काटने को लेकर बंगाल के समुदाय विशेष के उपद्रवियों ने पाकुड़ के हिंदू समुदाय के घरों में तोडफोड़ किया, पत्थर के साथ साथ बम भी चलाए ।
प्रतिबंधित मांस से संबंधित बातें मीडिया द्वारा प्रकाश में आई है: Amar Kumar Bauri
कहा कि उन्होंने जिला उपायुक्त एवम अन्य वरीय पदाधिकारी से बात कर पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा अविलंब मामले में एक्शन लेने और जान माल की रक्षा करने का निर्देश दिया है ! ऐसे तालिबानी मानसिकता वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा, सरकार कठोर एक्शन ले । श्री बाउरी ने कहा कि झारखंड एक बड़े खतरे के दरवाजे पर खड़ा है, जिसका पालन पोषण स्वयं झामुमो-कांग्रेस-राजद सरकार कर रही है. राज्य के राजधानी सहित अन्य जिलों में भी प्रतिबंधित मांस से संबंधित बातें मीडिया द्वारा प्रकाश में आई है।
संथाल परगना में सरकारी सरंक्षण में जमीन और लव जिहाद चल रहा है
कहा कि झारखंड की गठबंधन सरकार की तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति का नतीजा है कि आज राज्य में हिंदू अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है। यह शर्मनाक और चिंतनीय है। संथाल परगना में सरकारी सरंक्षण में जमीन और लव जिहाद चल रहा है। झारखंड की संस्कृति नष्ट की जा रही है। कहा इस बार नवंबर दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता इस हिंदू विरोधी सरकार को सबक सिखाएगी।