BiharHeadlinesNationalPoliticsStatesTrending

नीतीश कुमार के हाथ में भाजपा का प्रतीक देख Tejashwi Yadav ने पूछे कई सवाल

Patna: Tejashwi Yadav: पटना के सड़कों पर चल रहे रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच एक घटना ने राजनीतिक परिदृश्य को उलटवा दिया.

Tejashwi Yadav ने नीतीश कुमार की हालत पर चर्चा की

नीतीश कुमार के हाथ में बीजेपी का कमल सिंबल लिए जाने पर उनके खिलाफ विपक्षी दलों ने कड़ा रुख अधिकृत किया है. स्थितिगत का मानना है कि इस सम्बन्ध में तेजस्वी यादव ने भी कई सवाल उठाए हैं. इस अवसर पर पारंपरिक राजनीतिक समझौतों को छोड़कर नई राजनीतिक कहानियों का आरम्भ हो सकता है. तेजस्वी यादव ने आज एक बयान दिया जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार की हालत पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि कल के दिन बहुत से लोग नीतीश जी के दुख को देखकर आहत थे.

उनके शब्दों के आधार पर लगता है कि उन्हें जबरदस्ती कमल थमाने का इस्तेमाल किया गया. विधानसभा में हमने कहा था कि जो चाचा मुहिम चलाने निकले हैं उनका भतीजा झंडा उठाएगा. वहीं हमने कहा था कि जो 14 में आए हैं वह 24 में जाएंगे. हमें पूरा विश्वास है कि हम उसी दिशा में काम कर रहे हैं और नीतीश जी भी इसी के लिए प्रयासरत हैं.

Tejashwi Yadav
Nitish Kumar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामविलास पासवान को याद करते हुए अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर पाए और उनकी आंखों से आंसू बह गए। इस पर तेजस्वी यादव ने इर्ष्या और आलोचना की आग में कहा कि “अच्छा मूर्ति किसने फेंकवायी थी उनका घर किसने खाली करवाया था किसने पार्टी का सिंबल छिनवाया था. ड्रामेबाजी से काम नहीं चलता है बॉस. बिहार के लोग सच्चाई को समझते हैं वे ड्रामेबाज़ी और झूठे वादों को पहचानते हैं.”

10 साल का हिसाब देने के बदले आज रोना पड़ रहा है चुनाव में आकर उन्होंने जोड़ते हुए कहा. जब हम लोग थे बिहार के चुनाव में तो कहां गायब थे. रामविलास जी ने जिस पार्टी की स्थापना की आज उसका वजूद है क्या उस वजूद को किसने खत्म किया?

अगर पाकिस्तान चूड़ी नहीं पहना रहा है तो हम चूड़ी पहना देंगे: PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मुजफ्फरपुर के संबोधन में पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए कहा था कि “अगर पाकिस्तान चूड़ी नहीं पहना रहा है तो हम चूड़ी पहना देंगे.” इस पर तेजस्वी यादव ने यह कहकर जवाब दिया “चीन को भी पहना दें। चीन को क्यों नहीं पहनाते हैं? डर लगता है.” यह बयान चुनावी माहौल में उत्तेजना भरता है. आज चौथे चरण के मतदान में मुंगेर, समस्तीपुर, बेगूसराय, दरभंगा और उजियारपुर में वोटिंग हो रही है जिसमें नामी प्रदेशों की निर्वाचन लड़ाई है.

इसी समय पीएम मोदी ने हाजीपुर मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया और इंडिया अलायंस पर जमकर प्रहार किया.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: ED के छापे में मंत्री PS के नौकर के घर मिला 25 करोड़ कैश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button