
Ranchi: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ .एम .तौसीफ ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लगाए गए आरोपों के ऊपर पलटवार करते हुए कहा है कि रघुवर दास के कार्यकाल एवं बीजेपी (BJP) के 16 -17 साल के शासन काल में झारखंड को चारागाह , लूट एम भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया गया l यही वजह है कि रघुवर दास के कार्यकाल में उनके छत्रछाया में कई घोटाले को अंजाम दिया गया l ओडीएफ घोटाला, बागबानी घोटाला, धान घोटाला, कंबल घोटाला, टीशर्ट टॉफी घोटाला एम विश्व प्रसिद्ध ( हाथी उड़ाओ घोटाला) मोमेंटम झारखंड घोटाला मुख्य रूप से हुवे हैं l
BJP ने झारखंड में घोटालो के कई नायाब तरीके अपनाए हैं
डॉ तौसीफ ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड में घोटालो के कई नायाब तरीके अपनाए हैं l राज्य की जनता ने कभी भी बीजेपी को सरकार बनाने के लिए बहुमत नहीं दिया लेकिन फिर भी 16,17 साल तक शासन किया l इससे अंदाजा लगाया जासकता है कि किस तरह से दूसरी पार्टी के विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कया होगा l बीजेपी के द्वारा राज्य में राज्यनैतिक गरिमा को हमेशा ठेस पहुंजा है l जो उनके डीएनए में शुमार है l
बीजेपी अपने शासन काल में केवल मनोरंजन किया है
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा की बीजेपी अपने शासन काल में केवल मनोरंजन किया है और अपने करीबी लोगों को मनोरंजन करवाया है l जनता से कभी भी उसका सरोकार नहीं रहा है l राज्य बीजेपी के नेता एम उके सांसद विधायक मंगाई जैसे मुद्दे पर मुंह पर पट्टी बांधे हुवे हैं कभी भी एक शब्द महगायी के उपर नहीं बोल रहे हैं l
बीजेपी के नेताओं से राज्य की जनता जानना चाहती है की बीजेपी की केंद्र सरकार पेट्रोल, डीजल रसोई गैस जो हर दिन महगा कर रही है वो सस्ता कब होगा एम रोजम्रा की चीजों के बढ़ते दामकम कम कब होंगे l केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अनर्गल बयानबाजी कर ध्यान भटकाने की शातिर आना चाल को राज्य की जनता समझ रही है l
यह भी पढ़े: IAS Pooja Singhal से हुई पूछताछ, पल्स हॉस्पिटल की जमीन की जांच रिपोर्ट हुई गायब



