Patna: पटना में शनिवार रात बिहार पुलिस (Bihar Police) के एक जवान के अपहरण ने सभी को परेशान कर दिया था. पुलिस ने मामले की जांच की तो कुछ और ही सामने आया। दरअसल लोगअपहरणकर्ताओं को एसटीएफ की टीम बता रहे थे.
Two Bihar police jawan have been arrested for looting 60 lakh from a jeweller of UP.
Yesterday one police jawan of Bihar got abducted from Patna.
And there @NitishKumar is busy in making himself the potential candidate for Prime Ministerial post leaving Bihar in shambles! pic.twitter.com/nOu6gDfZe3
— Amit Rakshit 🇮🇳 (@amitrakshitbjp) September 25, 2022
Bihar Police: 5 सितंबर को छपरा में व्यापारी से 60 लाख के जेवर और 5 लाख की नकदी लूट
बिहार पुलिस के जवानों की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता सामने आई है. सोना लूट मामले में बीएसएपी यानी बिहार के विशेष सशस्त्र पुलिस के जवान शशि भूषण सिंह और पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, पिछले 5 सितंबर को छपरा में बरेली के व्यापारी से 60 लाख के जेवर और 5 लाख की नकदी लूट ली गई थी. इन दोनों जवानों को लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
Bihar Police के पंकज और शशि भूषण ने पुलिस की वर्दी में यूपी के एक कारोबारी से लूटपाट की
शनिवार को पटना के रूपसपुर इलाके से बसपा आरक्षक शशि भूषण सिंह के अपहरण की बात कही गई, लेकिन देर रात पटना के एसएसपी ने अपहरण से इनकार किया. दरअसल छपरा पुलिस की टास्क फोर्स टीम ने शशि भूषण सिंह को गिरफ्तार किया था, बाद में पंकज और शशि भूषण को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया था. दोनों ने पुलिस की वर्दी में यूपी के एक कारोबारी से लूटपाट की. शशि भूषण सिंह को देर रात पटना के रूपसपुर इलाके में लाया गया और परिजनों से मिलवाया गया.
Bihar Police के शशि भूषण के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई
बाद में पुलिस शशि भूषण को अपने साथ छपरा ले गई। आरा में शशि भूषण के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है, जहां से लूटा हुआ सोना बरामद हुआ है. गिरफ्तार पंकज के संबंध कई जिलों के अपराधियों से बताए जा रहे हैं. छपरा पुलिस आज इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है. शशि भूषण सिंह के अपहरण की बात ने पटना पुलिस के एसएसपी तक को झकझोर कर रख दिया था.
शनिवार देर रात पटना एसएसपी ने खुलासा किया कि पुलिस आरक्षक शशि भूषण सिंह का अपहरण नहीं हुआ है. इतने बड़े खुलासे के बाद बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस के कैंप ऑफिस में सन्नाटा पसरा हुआ है. ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने कहा कि उन्हें शर्म आती है कि उनके ही साथी अपराधियों की तरह बीच सड़क पर लूटपाट कर रहे हैं।



