Bihar News: शराबी दामाद से तंग आकर ससुर पहुंचा थाने, पुलिस से मांगा न्याय

Patna: Bihar के गोपालगंज में शराबी दामाद से तंग आकर ससुर न्याय मांगने पुलिस थाने पहुंच गया. पुलिस ने पीड़ित ससुर की शिकायत पर शराब के नशे में धुत आरोपी दामाद को उसके ससुराल से ही गिरफ्तार कर लिया.

 

Bihar Crime: दामाद अपने ससुराल पहुंच कर अपने बच्चों एवं पत्नी से मारपीट करने लगा

यह घटना बरौली थाना इलाके के मालिकाना मठिया गांव की है. यहां शराब के नशे में धुत एक दामाद अपने ससुराल पहुंच कर अपने बच्चों एवं पत्नी से मारपीट करने लगा. इसी बीच जब बचाव करने सास ससुर आए तो दामाद ने उन्हें भी पीट दिया. इसके पश्चात सोमवार को शराबी दामाद से परेशान होकर ससुर थाने पहुंचे एवं थाना अध्यक्ष जय हिंद यादव से न्याय की मांग की.

Bihar Police: करीब 10 वर्ष हो गए हैं बेटी की शादी किए हुए

अपनी शिकायत में पीड़ित ससुर कन्हैया गिरी ने बताया कि करीब 10 वर्ष हो गए हैं बेटी की शादी किए हुए परंतु दामाद मारपीट करता रहता है. रविवार को शराब के नशे में दामाद आया और आते ही अपनी पत्नी एवं बच्चों को मारने पीटने लगा. आए गए दिन वह इस तरह की घटना को अंजाम देता रहता है. लोक लाज के कारण उसे किसी प्रकार से उसे समझ लेते थे परंतु आज वह किसी प्रकार से मानने को तैयार नहीं हुआ जिससे तंग आकर में थाने आया हूं.

Bihar: पुलिस की जांच के पश्चात शराब पीने की पुष्टि हुई

इस शिकायत के पश्चात थाना अध्यक्ष जय हिंद यादव ने करवाई कर शराबी दामाद सासामूसा निवासी राजन गिरी को मलिकाना मठिया गांव से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच के पश्चात शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके पश्चात आरोपी से पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: MLC Election: भाजपा ने प्रदीप वर्मा को राज्यसभा के लिए झारखंड से उम्मीदवार बनाया
Exit mobile version