Bihar Crime: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में बिहार के 12 सॉल्वर गिरफ्तार

PRAYAGRAJ: Bihar Crime: शनिवार को यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में कई शहरों में बिहार के अलग-अलग जिलों के 12 सॉल्वर गिरफ्तार किए गए. जिम गोरख बस्ती मंडल से 8 सहित 20 शातिर पकड़े गए.

मुरादाबाद तथा बिजनौर में बिहार के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. पटना जिले के दो लोगों को पकड़ा गया. मैनपुरी में बिहटा के अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया वह कुरावली के अंशुल की जगह परीक्षा देने आया था. अंशुल आइटीबीपी में कार्यरत है.

Bihar Crime: अंजनी रेलवे में समस्तीपुर के सिंधिया घाट रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर है

स्पेशल टास्क फोर्स की कार्रवाई में गोरखपुर में पकड़े गए सॉल्वर की पहचान नवादा निवासी अंजनी कुमार के रूप में हुई है वह दुर्गेश यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. अंजनी रेलवे में समस्तीपुर के सिंधिया घाट रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर है इसके साथ ही उसे 30 हज़ार रुपए एडवांस मिला था. संतकबीरनगर में गिरफ्तार किए गए सॉल्वर की पहचान रोहतास के बिक्रमगंज के जुनी निवासी प्रशांत कुमार उर्फ सिंकु के रूप में की गई है.

Bihar Crime: मुरादाबाद में सीतामढ़ी के निवासी सॉल्वर अविनाश को गिरफ्तार किया गया

बिहटा चौक के निवासी अभिषेक रंजन को भी पकड़ा गया है. देवरिया में मुंगेर के कासिम बाजार निवासी चंद्रभूषण सिंह को गिरफ्तार किया गया इसके साथ ही बिजनौर में पूर्वी चंपारण के अभिनव आलोक को पकड़ा गया है. मुरादाबाद में सीतामढ़ी के निवासी सॉल्वर अविनाश को गिरफ्तार किया गया. इसके अतिरिक्त सिद्धार्थनगर में सॉल्वर अर्जुन यादव, विकास कुमार, अभिषेक रंजन, सिंटू और विक्की आनंद को गिरफ्तार किया गया है.

इसके साथ ही एक मध्यस्थ अनवारुल को गिरफ्तार किया गया है. बिहटा के दो युवक भी दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे.

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: किसान हमारे अन्नदाता हैं, अपराधी नहीं: Madhura Swaminathan

 

Exit mobile version