Patna: शनिवार की रात बिहार के दरभंगा जिले में एक घर के 4 सदस्यों की एक साथ मृत्यु हो गई. यहां चारों लोगों की जिंदा जलकर (Bihar Crime) मृत्यु हुई. यह तब हुआ जब दो पत्नियों के बीच का झगड़ा हद की सीमा से आगे बढ़ गया. इसके पश्चात पहली बीवी ने वह किया जिसके बारे में सोचना भी कठिन है. अपने ही घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इस अग्नि में घर के मुखिया दूसरी पत्नी और बुजुर्ग मां की मृत्यु तो हुई ही और साथ ही पहली पत्नी भी अपनी ही लगाई हुई आग की चपेट में आ गई और उसकी भी मौके पर मृत्यु हो गई.
Bihar Crime: दरभंगा में हुआ दहशत भरा कांड
सौतिया डांस कितनी भयानक हो सकती है इसका अंदाजा इसी कारण से लगाया जा सकता है. दरभंगा जिले के बिरौल थाना इलाके के शेखपुरा मोहल्ले में दो सौतनों के झगड़े में पूरा परिवार जिंदा जलकर खाक हो गया है. बिरोल क्षेत्र के रहने वाले खुर्शीद अनवर ने दो विवाह किए थे. एक विवाह 15 वर्ष पूर्व हुआ था जिससे उसका बच्चा नहीं हो रहा था.
इसके पश्चात उसने दूसरा विवाह किया जिससे एक बच्चा तो हुआ परंतु वह साथ मां के पश्चात गुजर गया. इसके पश्चात परिवार में अक्सर झगड़े भी होने लगे. इसी झगड़े के कारण खुर्शीद अनवर की पहली पत्नी प्रवीण ने घर में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली जिसमें 4 लोग जिंदा जल गए और साथ ही उसकी भी मौत हो गई.
सौतनों के झगड़े में खाक में मिले चार लोग
असल में बिरौल थाना इलाके के सुपौल बाजार के शेखपुरा मोहल्ले के खुर्शीद अनवर ने दो विवाह किए थे. पहली पत्नी परवीन (35 वर्षीय) एवं दूसरी पत्नी रोशनी खातून (32 वर्षीय) के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था. शनिवार को भी दोनों के बीच लड़ाई हुई. इसके पश्चात पहली पत्नी परवीन ने पूरे घर में पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी.
इस पूरी घटना में पति दोनों पत्नियां और सास की मृत्यु हो गई. खबर के मुताबिक खुर्शीद अनवर की दूसरी पत्नी गर्भवती बताई जा रही है. घटना की खबर मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल आरंभ कर दी.
यह भी पढ़े: IAS Pooja Singhal से हुई पूछताछ, पल्स हॉस्पिटल की जमीन की जांच रिपोर्ट हुई गायब