मतदान केंद्रों पर उपलब्ध हों मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाएँ- K Ravi Kumar

जिलों में निर्वाचन के कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने का निदेश

Ranchi: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी K Ravi Kumar ने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप न्यूनतम सुविधा सुनिश्चित करें।

पदाधिकारी अपने क्षेत्राधीन सभी मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण- K Ravi Kumar

उन्होंने कहा कि पदाधिकारी अपने क्षेत्राधीन सभी मतदान केंद्रों में इन उपलब्ध सुविधाओं का भौतिक निरीक्षण भी करें साथ ही निर्वाचन के कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करें। वे आज सभी जिलों के निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदान केंद्रों पर उपलब्ध भौतिक सुविधाओं से संबंधित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

बैठक में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेईपीसी) के अध्यक्ष आदित्य रंजन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, ओएसडी गीता चौबे, सभी जिलों के निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारियों सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: MLC Election: भाजपा ने प्रदीप वर्मा को राज्यसभा के लिए झारखंड से उम्मीदवार बनाया

Exit mobile version