अवैध पार्किंग वसूली मामला- स्वास्थ्य मंत्री Banna Gupta ने लिया संज्ञान, डीसी को ट्वीट कर दिया निर्देश
admin
Jamshedpur: जमशेदपुर में पार्किंग के नाम पर हो रहे अवैध वसूली के मामले पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने संज्ञान लिया हैं,मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने ट्वीट कर जमशेदपुर डीसी को निर्देश दिया है कि अवैध वसूली को खत्म करने हेतु आवश्यक कार्यवाई करें।
@DCEastSinghbhum जनहित में यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि वाहन पार्किंग पर्ची पर यह स्पष्ट लिखा रहे ताकि आम जनता को भी इसकी जानकारी रहे और उनसे पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली न किया जा सके। https://t.co/kN7B18VK8X
जमशेदपुर में पार्किंग शुल्क क्षेत्र अनुसार लिया जाना सुनिश्चित हो: Banna Gupta
उन्होंने ट्वीट किया हैं कि जमशेदपुर में पार्किंग शुल्क क्षेत्र अनुसार लिया जाना सुनिश्चित हो,एक बार दिया गया शुल्क पूरे दिन के लिए उस ज़ोन(साकची या बिस्टुपुर)के लिए वैध है,सूचना हैं कि अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग संवेदको द्वारा पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है जो की निविदा शर्तों का उल्लंघन हैं।
उन्होंने आगे लिखा है कि जनहित में यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि वाहन पार्किंग पर्ची पर यह स्पष्ट लिखा रहे ताकि आम जनता को भी इसकी जानकारी रहे और उनसे पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली न किया जा सके।