Amba Prasad ने केरेडारी सीओ को लगाई फटकार, मांगा लिखित स्पष्टीकरण

नियमों के विरूद्ध सीसीएल द्वारा एनओसी प्राप्त करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाली ग्रामसभा की सूचना जन-प्रतिनिधियों को न दिए जाने का मामला

केरेडारी:- Amba Prasad: नियमों के विरूद्ध सीसीएल कम्पनी द्वारा एनओसी प्राप्त करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाली ग्रामसभा की सूचना जन-प्रतिनिधियों को न दिए जाने के मामले पर विधायक अंबा प्रसाद ने केरेडारी के अंचल अधिकारी राकेश कुमार तिवारी को अंचल कार्यालय में जमकर फटकार लगाई एवं लिखित स्पष्टीकरण की मांग की।

Amba Prasad ने केरेडारी अंचल अधिकारी से पूछताछ की

ज्ञातव्य हो कि सीसीएल प्रबंधन के द्वारा एनओसी प्राप्त करने के संबंध में होने वाली ग्राम सभा की सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों को नहीं दिए जाने के मामले पर विधायक ने केरेडारी अंचल अधिकारी से पूछताछ की। केरेडारी अंचलाधिकारी ने बताया कि ग्राम सभा की सूचना हेतु प्रेषित पत्र सीसीएल के अधिकारियों द्वारा अंचल कार्यालय से ले ली जाती है जिस पर विधायक ने जमकर फटकार लगाते हुए इस संबंध में अंचल अधिकारी से लिखित स्पष्टीकरण की मांग की।

यह भी पढ़े: विरोध कर रहे CTET अभ्यर्थियों पर बिहार पुलिस ने लाठीचार्ज किया

विधायक Amba Prasad ने इस मौके पर कहा कि कई कंपनियों के द्वारा एनओसी प्राप्त करने के उद्देश्य से ग्राम सभा की जाती है परंतु उक्त ग्राम सभा की सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधि व पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं प्राप्त होती है जिसके कारण जनप्रतिनिधि ग्रामसभा में शामिल नहीं हो पाते। इसी संदर्भ में जानकारी लेने के क्रम में कई बातें सामने आई है जिसका स्पष्टीकरण केरेडारी अंचलाधिकारी से माँगा गया है। इस संबंध में विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित हो इसके लिए प्रयास किया जाएगा।

मौके पर मुख्य रूप से अंचल अधिकारी राकेश कुमार तिवारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी किस्टो बेसरा, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, मुखिया महेश साव, हितनारायण साव, फुनेश्वर रजक समेत कई लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े: Tabrez Ansari की हत्या के 4 साल बाद 10 आरोपी दोषी करार; सजा 5 जुलाई
Exit mobile version