Barkagaon सड़क दुर्घटना के घायल के बेहतर इलाज हेतु परिजनों को लेकर रिम्स सुपरिटेंडेंट से Amba Prasad ने की मुलाकात

Barkagaon: Amba Prasad News: विगत दिनों बड़कागांव टंडवा मुख्य सड़क में चमगढ़ा के समीप हुए भीषण सड़क दुर्घटना में 4 छात्रों की मौत हो गई थी जबकि एक छात्र नीतीश कुमार पिता सत्यनारायण महतो गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

विधायक Amba Prasad ने रिम्स परिसर पहुंचकर घायल से मुलाकात की

घायल नितीश कुमार को बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर किया गया था जहां कुछ दिनों से उनका इलाज जारी है। दिन बृहस्पतिवार को रांची पहुंचते ही विधायक अंबा प्रसाद ने रिम्स परिसर पहुंचकर घायल से मुलाकात की एवं उनका कुशलक्षेम जाना । उन्होंने घायल के परिजनों को साथ लेकर रिम्स के सुपरिटेंडेंट से मुलाकात कर बेहतर इलाज सुनिश्चित कराया।

विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) ने घायल के बेहतर इलाज हेतु सहयोग उपलब्ध कराते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। घायल नीतीश कुमार के पिता सत्यनारायण महतो ने कहा कि विधायक की पहल पर मेरे बेटे नीतीश कुमार का रिम्स में बेहतर इलाज संभव हो पा रहा है, इसके लिए हम विधायक के अंबा के सदैव आभारी रहेंगे।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे

 

 

Exit mobile version