03 नवंबर को केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में AJSU पार्टी की बैठक

सभी विधानसभा प्रभारी एवं जिला प्रभारी रहेंगे मौजूद

रांची। AJSU पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में 03 नवंबर, गुरुवार को सुबह 11 बजे से राँची स्थित केंद्रीय कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी है। बैठक में आजसू पार्टी के सभी विधानसभा प्रभारी तथा जिला प्रभारी मौजूद रहेंगे।

AJSU के बैठक में पार्टी द्वारा आयोजित की गयी कार्यक्रमों की समीक्षा तथा भावी कार्यक्रमों को लेकर होगी चर्चा

बैठक के दौरान आजसू पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी तथा भावी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

ज्ञात हो कि विगत 18 अक्टूबर को कोल्हान प्रमंडल तथा 15 सितंबर को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल का प्रमंडलस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। साथ ही आजसू पार्टी की सहयोगी इकाई अखिल झारखंड अधिवक्ता संघ का राज्यस्तरीय अधिवेशन का आयोजन 15 अक्टूबर को किया गया तथा अखिल झारखण्ड महिला संघ का जिलास्तरीय सम्मेलन 16 अक्टूबर तथा प्रखंड सम्मेलन 23 सितंबर को संपन्न हुआ।

बैठक में इन सभी कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी तथा आजसू पार्टी के भावी कार्यक्रम, जिसमें मुख्य रुप से अखिल झारखण्ड महिला संघ का राज्यस्तरीय सम्मेलन, सभी अनुषंगी इकाई का सम्मेलन, बाकी बचे हुए प्रमंडल का प्रमंडलस्तरीय सम्मेलन तथा महाधिवेशन शामिल है, इसे लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी। साथ ही बैठक में इसी वर्ष होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर भी चिंतन मंथन किया जाएगा।

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Cyber Crime: बिहार के मुख्य सचिव की सतर्कता ने उन्हें साइबर ठगों से बचाया

 

Exit mobile version