
Shilpi Neha Tirkey: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, चान्हो में बीती रात हाथियों के झुंड ने विद्यालय परिसर की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की सोमवार को विद्यालय पहुंचीं। वहाँ पहुंचकर मंत्री ने विद्यालय की स्थिति का जायजा लिया और छात्राओं, शिक्षकों से बातचीत की।
Shilpi Neha Tirkey News: दीवार क्षति का मुआवजा जल्द
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मौके पर कहा कि विद्यालय प्रबंधन इस बारे में प्रखंड कार्यालय को लिखित आवेदन देगा और वन विभाग की ओर से शीघ्र दीवार की क्षति का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि छात्राओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Shilpi Neha Tirkey ने बेटियों को दी प्रोत्साहन की सीख
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी और टॉपर बनने का लक्ष्य निर्धारित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में मांडर की बेटी ने 12वीं कक्षा (कॉमर्स) की परीक्षा में छठा स्थान प्राप्त किया है, और चान्हो क्षेत्र की बेटियों ने JPSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता हासिल की है। मंत्री ने विद्यालय की छात्राओं से कहा कि उनका प्रदर्शन इतना उत्कृष्ट हो कि उन्हें भविष्य में इस परिसर में टॉपर को सम्मानित करने फिर से आना पड़े।



