रांची, 10 जुलाई 2023:झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी (Jharkhand State Congress Committee) के तत्वावधान में गुजरात हाईकोर्ट द्वारा राहुल गांधी की संसद सदस्यता की याचिका खारिज करने के मामले को लेकर अहंकारी मोदी सरकार के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की शुरूआत हो चुकी है।
In 162 years of Indian Penal Code (IPC), no one has been punished for maximum sentence of 2 years in defamation case.
After Rahul Gandhi Ji’s fiery speech on Adani-Modi relationship, in the parliament,
Modi &co. hatched conspiracy to disqualify #RahulGandhi from the parliament. pic.twitter.com/SUqcX3Nsu8
— Hem Singh Shekhawat (@HemShekhawatINC) July 7, 2023
Congress की ‘मौन सत्याग्रह’ कार्यक्रम का आयोजन
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आगामी 12 जुलाई 2023 दिन बुधवार को मोरहाबादी रांची स्थित बापू वाटिका, महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा के समक्ष सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक एक दिवसीय ‘मौन सत्याग्रह’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
Congress: राहुल जी के साहसी प्रयास ने PM और BJP को कुटिल कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया
पूरे विश्व ने यह देखा है कि कैसे आदरणीय श्री राहुल गांधी जी ने विभिन्न मंचो पर लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अडानी के संबंधो को उजागर करते हुए महंगाई, बेरोजगारी, देश की गिरती अर्थव्यवस्था, बेटियों के साथ अन्याय के खिलाफ सवाल उठाते रहे हैं। श्री राहुल जी के साहसी प्रयास ने प्रधानमंत्री और भाजपा को कुटिल कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हे दोषी ठहराया गया और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़े: Tabrez Ansari Lynching मामले में सभी 10 दोषियों को 10 साल की सज़ा
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सभी मंत्री, सांसद, विधायकगण एवं जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं, अन्य निर्वाचित प्रतिनिधियों, अग्रणी संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों के नेताओं समेत पार्टी कार्यकर्ताओ की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दिया है।