पतरातू: झारखंड सरकार के पूर्व कृषि मंत्री श्री Yogendra Saw के द्वारा लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा किया जा रहा है|
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को परिवार सहित अर्घ्य दिया और सूर्यदेव व छठी मैया से सभी के सुख समृद्धि और ख़ुशहाली के लिए मंगलकामना की।@RahulGandhi@HemantSorenJMM pic.twitter.com/444sR4vSRZ
— Amba Prasad (@AmbaPrasadINC) October 30, 2022
Yogendra Saw: विधि विधान के साथ महापर्व छठ पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा
पतरातू पीटीपीएस पांच नंबर स्थित विधायक आवासीय कार्यालय से पूरे विधि विधान के साथ महापर्व छठ पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है| इस दौरान शनिवार को पतरातू एसडीपीओ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड के कई अधिकारी, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं, पत्रकार बंधुओं ,घरवालों, रिश्तेदारों और क्षेत्र के परिवार रूपी जनता व कार्यकर्ताओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
Yogendra Saw: खरना पूजा के साथ करीब 36 घंंटे के निर्जला व्रत की शुरुआत हो गई
इस दौरान विधायक अंबा प्रसाद, उनके भाई अंकित राज, बहन अनुप्रिया, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुजीत पटेल, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा सिंह, वितका बावरी, संजू बेदीया, राजू यादव, चंदन साव, मुकेश कुमार, याकूब, अंजन प्रसाद, विनोद साहू, पंकज नाथ, सागर साब, संजीव कुमार, कमलनाथ, जयंत तुरी, बलदेव राम, प्रदीप महतो समेत कई परिजन मौजूद थे|
यह भी पढ़े: Cyber Crime: बिहार के मुख्य सचिव की सतर्कता ने उन्हें साइबर ठगों से बचाया