BiharHeadlinesPoliticsStatesTrending

Bihar Politics: विजय सिन्हा ने लगाई नीतीश सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप

Patna: बिहार विधानसभा (Bihar Politics) में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने नीतीश सरकार (Nitish Kumar) पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.

विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार को कठघरे में खड़ा कर राजस्व परिषद के अपर सदस्य की एक चिट्ठी साझा की है. इस पत्र में श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव से 6 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई थी. इस पत्र में पूछा गया था कि जिसके खिलाफ सीबीआई (CBI) ने मामला दर्ज किया था उसे मुख्यमंत्री निवास बुलाया गया था. ऐसा क्यों हुआ था एवं क्या मुख्यमंत्री आवास को इसकी जानकारी नहीं थी.

Bihar Politics: यह पत्र 12 अप्रैल 2021 को श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव को भेजा गया था

विजय सिन्हा ने राजस्व परिषद के अपर सदस्य सुधीर कुमार के पत्र को साझा करते हुए बताया कि यह पत्र 12 अप्रैल 2021 को श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव को भेजा गया था. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस चिट्ठी में श्रम संसाधन विभाग से 6 बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई थी.

Bihar Politics: पत्र में पूछे गए सवाल

इस पत्र में यह पूछा गया था कि किसके आदेश से कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष को 9 अप्रैल 2016 को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित की गई मीटिंग में बुलाया गया था? क्या इसके लिए श्रम संसाधन विभाग के मंत्री को अनुमोदन प्राप्त था? क्या इस बात की विभाग एवं मुख्यमंत्री आवास को सूचना नहीं थी कि विवेक सावंत जो सीएम आवास पर स्किल डिवेलपमेंट का प्रेजेंटेशन दे रहे थे उनके खिलाफ सीबीआई कोर्ट में करोड़ों गड़बड़ी का मामला दर्ज है.

Bihar Politics: इस पत्र में समीक्षा बैठक में कौन-कौन लोग उपस्थित थे इसकी भी जानकारी देने के लिए कहा गया है

9 अप्रैल 2016 को राजस्व पर्षद ने कार्रवाई उपलब्ध करवाने को कहा था. इसके साथ ही उस बैठक में बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने स्किल डेवलपमेंट के इस योजना को कार्यान्वित किया है इसकी सूचना भी मांगी थी. इस पत्र में समीक्षा बैठक में कौन-कौन लोग उपस्थित थे इसकी भी जानकारी देने के लिए कहा गया है. विजय कुमार सिन्हा का कहना है कि भाजपा जल्दी ही मुख्यमंत्री नीतीश सरकार में हुए भ्रष्टाचार की एक अन्य कहानी भी सबके सामने लाएगी.

 

 

 

यह भी पढ़े: FIFA ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) का निलंबन हटाया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button