Ranchi: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक Anant Ojha ने बांग्लादेशी घुसपैठ और वोट जिहाद के मुद्दे को उठाया.
झारखण्ड विधानसभा में आज सरकार द्वारा लाए गए प्रथम अनुपूरक बजट पर मैंने कटौती प्रस्ताव लाया ,यहाँ के संसाधनों पर #बांग्लादेशी_घुसपैठी काबिज हो रहे है ।
२/३@blsanthosh @BJPNagendraJi @bjpkarmveer @BJP4India @himantabiswa @yourBabulal pic.twitter.com/AuKbBYQRFL— Anant Ojha BJP (@Anant_Ojha_BJP) July 30, 2024
सदन में बोलते हुए उन्होंने राज्य में बढ़ती घुसपैठ पर गहरी चिंता व्यक्त की और राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया.
सरकार ने मना कर बांग्लादेशी जेल भेजे गए हैं- Anant Ojha
ओझा ने कहा कि राज्य सरकार ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़े जाने की बात स्वीकार की है और उन्हें कानून के तहत जेल भेजा गया है. ओझा ने सदन में कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों के माध्यम से राज्य में वोट जिहाद की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि संथाल परगना में मुस्लिम वोटर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है और यह केवल संथाल तक सीमित नहीं है बल्कि घाटशिला में भी यही स्थिति है. ओझा ने इसके पीछे फर्जी वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, और बर्थ सर्टिफिकेट बनाने का आरोप लगाया.
यह भी पढ़े: नीति आयोग की बैठक का CM Hemant Soren ने भी किया बहिष्कार
महिला ने बनवाए 13 बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट- Anant Ojha
एक महिला के 6 साल में 13 बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने का उदाहरण देते हुए ओझा ने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्रों में आदिवासियों की संख्या कम हो रही है. उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान देने की मांग की और घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया. ओझा का कहना है कि बेटी रोटी और माटी के सवाल पर पूरा राज्य चिंतित है और सरकार को इस पर स्पष्ट रुख अपनाना चाहिए.