Patna: 8 राज्यों व केंद्र शासित राज्यों की कुल 49 सीटों पर 20 में को Lok Sabha Chunav 2024 के लिए मतदान होने हैं। इसके लिए शनिवार की शाम चुनाव प्रचार खत्म हो गया।
Lok Sabha Elections 2024: Phase Five of LS Polls to Decide Fate of Rahul Gandhi, Smriti Irani, Rajnath Singh Among Othershttps://t.co/C6BQvQHC56 #LokSabhaElections2024 #RajnathSingh #RahulGandhi #SmritiIrani
— LatestLY (@latestly) May 18, 2024
Lok Sabha Chunav 2024: पांचवें चरण में इन आठ राज्यों में होना है चुनाव
पांचवें चरण में बिहार के पांच लोकसभा सीट पर वोटिंग होना है। जबकि झारखंड की तीन महाराष्ट्र की 13 उड़ीसा की पांच उत्तर प्रदेश की 14 पश्चिम बंगाल की 7, जबकि लद्दाख और जम्मू कश्मीर की एक-एक सीटों पर वोटिंग होना है।
ये प्रमुख नेता मुकाबले में
पांचवें चरण में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी रायबरेली से, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी से, केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह जोलान से, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर मोहनलालगंज से, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और सांसद लल्लू सिंह फैजाबाद लोकसभा सीट पर चुनावी दंगल में है।
Lok Sabha Chunav 2024: 20 मई को बिहार के इन सीटों पर होना है मतदान
पांचवें चरण में बिहार के इन पांच सीटों पर वोटिंग होना है। उसमें किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, बांका, और भागलपुर शामिल है।
Lok Sabha Chunav 2024: झारखंड के इन तीन सीटों पर होना है वोटिंग
झारखंड के इन सीटों पर पांचवें चरण का मतदान होना है। 20 मई को झारखंड के तीन लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे उनमें से चतरा, कोडरमा और हजारीबाग शामिल है।
Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार समाप्त
उत्तर प्रदेश में आम चुनाव के पांचवें चरण की 14 सीट और विधानसभा उपचुनाव की एक सीट के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम 6:00 बजे थम गया। इन सीटों पर 20 मई को वोटिंग है। इस चरण की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मोहनलालगंज, लखनऊ रायबरेली अमेठी जालौन झांसी हमीरपुर बांदा फतेहपुर कौशांबी बाराबंकी फैजाबाद कैसरगंज गोंडा लोक सभा सीट शामिल है।
पांचवें चरण के इन सभी लोकसभा वाचन क्षेत्र के लिए 144 प्रत्याशी चुनावी दंगल में है। पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ 68 लाख से अधिक वॉटर इन उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला करेंगे।