HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

20 वर्षों तक भाजपा ने पलामू को रखा विकास से वंचित: Kalpana Soren

अबकी बार जनता देगी वोट की चोट

Ranchi: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी Kalpana Soren आज पलामू के चिड़िया प्रखंड पहुंची एवं राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार ममता भुइयां के समर्थन में जनसभा को संबोधित भी किया.

जुमले वाली सरकार को करारा जवाब देना है: Kalpana Soren

उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां की बहू बेटी को जनता ने स्वीकार कर लिया है. यह जो जन सैलाब दिख रहा है इसका छाप ऐसा होना चाहिए कि यह कभी मिट ना पाए. आपके सांसद ने यहां अपना मुंह भी नहीं दिखाई परंतु आपकी बेटी आपके पास रहेगी. एवं का नंबर एवं तारीख याद कर लीजिए तथा 13 मई को वोट के रूप में उसे छाप दीजिए. कल्पना सोरेन ने बताया कि जुमले वाली सरकार को करारा जवाब देना है.

Kalpana Soren

जो एमपी बने हैं उन्होंने आपकी आकांक्षाओं एवं आशाओं को बर्बाद कर दिया है. हेमंत सोरेन जी को इन्हीं लोगों ने साजिश के तहत जेल में डाल दिया है. यह लोकसभा चुनाव को लेकर इन लोगों का खेल है.

झारखंड में जब हेमंत सोरेन जी ने अपनी 1 लाख 26 करोड़ का राजस्व की मांग की तो इन लोगों को बहुत पीड़ा हुई एवं इन लोगों ने उन्हें जेल में भिजवा दिया. इन पैसों से हम घर बनाते, स्कूल बनाते, सिंचाई के लिए कार्य करते यह पैसा आपका था और जब आपका पैसा मांगा तो जेल के अंदर भेज दिया. 20 सालों से भारतीय जनता पार्टी ने शासन किया है परंतु आज झारखंड का हाल जैसे का तैसा ही है.

झारखंड का पैसा रोककर जब केंद्र की सरकार दूसरे राज्यों को दे देते हैं और अब वह आवाज 20 लाख लोगों को दिया जाएगा, हरा कार्ड केंद्र सरकार ने कटवा दिया, पेंशन के लिए जब लोग तड़प रहे थे तो सर्वजन पेंशन योजना चलाई. छात्रवृत्ति के लिए जो कार्य की है वह आज तक नहीं हुए.

BJP ने 20 सालों तक पलामू को संसाधनों एवं मूलभूत अधिकारों से वंचित रखा: Kalpana Soren

कल्पना सूर्य ने पलामू की जनसभा को संबोधित करने के पश्चात ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने लिखा की मां गढ़ देवी की पावन धरती गढ़वा में मैं आज पलामू लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी श्रीमती ममता भुइयां जी के चुनावी कार्यक्रम में सम्मिलित हुई थी. भारतीय जनता पार्टी ने 20 सालों तक पलामू प्रमंडल को संसाधनों एवं मूलभूत अधिकारों से वंचित रखा था.

हेमंत सोरेन जी ने जब पलामू प्रमंडल समेत झारखंड राज्य के लिए कई लोक कल्याणकारी योजनाओं को चलाया तो डरकर इस तानाशाही सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया. इस चुनाव में पलामू लोकसभा की जनता अपनी उसे प्रत्याशी को चुनेगी जो उनके हक अधिकार एवं उनकी बात को संसद तक लेकर जाएगी. मैं आप सभी से यह अपील करती हूं कि 13 मई को ममता जी को अपना आशीर्वाद व वोट देकर इंडिया गठबंधन को और भी मजबूत करें.

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: ED के छापे में मंत्री PS के नौकर के घर मिला 25 करोड़ कैश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button