UncategorizedBiharCrimeHeadlinesStatesTrending

Bihar Crime: पत्नी से विवाद में पिता ने अपने 1 साल के बेटे को मार डाला

Nawada: Bihar Crime: नवादा जिले के परना डाबर थाना क्षेत्र में हत्या की एक सनसनीखेज वाकया सामने आया है। पिता ने अपने ही एक वर्ष के मासूम पुत्र के निर्माण रूप से हत्या कर दी।

घर में सोए बेटे को पिता ने उठाया और कमरे में बंद कर सिलबट्टा पर उसका सिर रखकर कुचल दिया। इतना ही नहीं लोहे के शरीर से भी जमकर पीटा। घटना सामने आने की पश्चात इलाके के लोगों को दंग रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही परना डाबर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पति ने पत्नी से विवाद में इस घटना को ससुराल पहुंचकर अंजाम दिया।

Bihar Crime: मकान के ऊपर से चढ़कर देखा तो रूह कंप गई

बुधवार को सिरदला प्रखंड के परना डाबर थाना क्षेत्र के हरनारायणपुर गांव में या वारदात हुई। पत्नी के साथ एक मामूली विवाद पर पति ने अपने ही बच्चों के साथ हैवानियत को अंजाम दिया। मेरे तो बच्चे के मां ने कहा कि बहन और भांजा करीब एक सप्ताह से उसके घर पर आए हुए थे। इसी दौरान बरामदे में सोए हुए बच्चे को पिता उठाकर कमरे में ले गया और किवाड़ बंद कर लिया। अनहोनी की आशंका को भागते हुए परिजन फॉरेन खबरें छत पर चढ़ गए।

वहां से अंदर का नजारा देख उनकी रूह कांप गई। ऊपर से ही परिजन घर के अंदर घूसे । फिर किसी तरह परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपित पिता को नियंत्रण में किया।

Bihar Crime: बहुत बड़ा वजह नहीं बता पाया आरोपी पिता

गांव वालों ने घटना की सूचना पर ना डाबर थाने को दे दी। थाना अध्यक्ष रंजन चौधरी, अपर थाना अध्यक्ष संजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। गिरफ्तार पीटा गया जिला के उग्रवाद प्रभावित मोहनपुर थाना क्षेत्र के बांदा बरदाग गांव का निवासी है‌। सनसनी के हत्याकांड की जानकारी मिलते ही रजौली सीडीपीओ गुलशन कुमार हर नारायणपुर गांव पहुंचे।

मौके का जायजा लेते हुए आरोपित से जरूरी बिंदुओं पर पूछताछ की गई। परंतु कुछ बड़ा कारण सामने नहीं आया। मौके पर मौजूद ग्रामीण पिंटू यादव पैक्स अध्यक्ष ललन चौधरी उर्फ लाल आदि ने कहा कि हर नारायणपुर गांव का मामला बेहद ही दिल को झंझोर देने वाला है। दोषी पिता के खिलाफ स्पीडी ट्रेन चलकर कठोर से कठोर सजा दी जाएगी।

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: मैं बीफ नहीं खाती हिंदू होने पर गर्व: Kangana Ranaut

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button