Patna: 2 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी Bihar के औरंगाबाद जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मंच सजा करेंगे.
On Sunday, 3 March, 2019, all roads of #Bihar will converge at #Patna‘s historic #GandhiMaidan. Please attend the #NDA rally in lakhs, and listen to a galaxy of leaders led by Shri @narendramodi Ji, Hon’ble #PrimeMinister of #India. #PhirEkBaarModiSarkar #NewIndia #ModiOnceMore pic.twitter.com/S9lIAfXzw0
— Devesh Kumar (@deveshkumarbjp) February 21, 2019
Bihar News: प्रधानमंत्री कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी करेंगे
इसके साथ ही है प्रधानमंत्री कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी करेंगे. बिहार के उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि 2 मार्च को औरंगाबाद जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम है. इस सभा में सीएम नीतीश कुमार एवं भाजपा के अन्य दिग्गज नेता भी सम्मिलित होंगे.
Bihar Politics: 5 लाख तक फ्री इलाज की योजना आरंभ की जाएगी
बिहार में होने जा रही जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी कई योजनाओं की शुरुआत करने वाले हैं जिसमें 5 लाख तक फ्री इलाज की योजना आरंभ की जाएगी. इसके साथ ही दरभंगा जिले में बनने वाली एम्स, पटना में महात्मा गांधी के पैरलल पुल एवं आमस दरभंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे.
यह सब चुनावी लॉलीपॉप है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के चलते शिलान्यास एवं उद्घाटन के काम पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता अब्दुल जब्बार ने कहा कि यह सब चुनावी लॉलीपॉप है. यदि बिहार के लोगों की इतनी ही फिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थी तो वह पहले ही योजनाओं की सौगात दे देते.
लोकसभा चुनाव का समय लगभग आ ही गया है इसलिए मतदाताओं को लुभाने के लिए यह सियासी लॉलीपॉप दिया जा रहा सीएम नीतीश कुमार जब एनडीए के साथ गठबंधन में थे तो उसे समय उन्हें भारतीय जनता पार्टी का साथ बुरा लगता था तो बीजेपी से किनारा कर महागठबंधन में आ गए.
उन पर जब महागठबंधन के नेताओं ने कार्यों का दबाव डाला तो महागठबंधन से एनडीए गठबंधन में चले गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल अपने फायदे के लिए पाल बदल रहे हैं उन्हें जनता के हित की कोई फिक्र नहीं है. इसलिए वह अब चुनावी मौसम के दौरान बिहार की जनता को लुभाने के लिए इन योजनाओं पर बात कर रहे हैं.