HeadlinesJharkhandNationalPoliticsStatesTrending

आदिवासी Ho समाज युवा महासभा ने धार्मिक एकरूपता और महाधिवेशन के महत्व के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दिया

गुवा/किरीबुरू/मनोहरपुर/बोलानी/जोड़ा ÷ षिरजोन हो(Ho Tribal) जनजातीय खेल महोत्सव तथा आदिवासी हो समाज महासभा का महाधिवेशन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाईक रैली के माध्यम से कार्यक्रम के प्रचार में ओढ़िशा एवं झारखंड क्षेत्र का तूफानी दौरा किया गया ।

समय-सारणी के बारे में जगह-जगह पर पोस्टर चिपकाया गया

झारखंड और ओढ़िशा के सीमावर्ती क्षेत्रों में आदिवासी Ho समाज युवा महासभा तथा खेल महोत्सव के आयोजन कमिटि के पदाधिकारियों ने गुवा,गंगदा,घटकुड़ी,रोवाम,बुंडू,सागजुड़ी,किरीबुरू,मेघाहातुबुरू,बोलानी,बड़बिल और जोड़ा में प्रचार-प्रसार किया । कार्यक्रम के विवरण और समय-सारणी के बारे में जगह-जगह पर पोस्टर चिपकाया गया ।

ho

गाँव-गाँव के मानकी-मुण्डा,पंचायत प्रतिनिधि,दियुरी,सांस्कृतिक टीम तथा विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों व ग्रामीणों को निमंत्रण देकर 1,2 और 3 दिसम्बर को षिरजोन हो जनजातीय खेल महोत्सव नोवामुंडी और 25 एवं 26 नवंबर को आदिवासी हो समाज महासभा का महाधिवेशन चाईबासा दोनों अलग-अलग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपील किया गया ।

ho

धार्मिक एकरूपता और महाधिवेशन के महत्व के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दिया

आदिवासी Ho समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने सांस्कृतिक विशेषता,धार्मिक एकरूपता और महाधिवेशन के महत्व के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दिया । प्रदेश कमिटि के सचिव शंकर चातोम्बा,नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष बुधराम चांपिया एवं आयोजन कमिटि के अध्यक्ष श्रीराम बारजो ने षिरजोन हो जनजातीय खेल महोत्सव के कार्यक्रम-विवरण,समय-सारणी,सांस्कृतिक खेल-कूद के सामाजिक महत्व व रीति-रिवाज के अस्तित्व इत्यादि के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दिया ।

ho

खेल-कूद के माध्यम से सामाजिक जुड़ाव के महत्ता पर प्रकाश डाले

इस अवसर पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के प्रदेश कोषाध्यक्ष शंकर सिदु,जगन्नाथपुर प्रखंड सचिव निर्मल सिंकू,बोलानी युनिट अध्यक्ष सोनाराम चांपिया,वकील सुरेन्द्र पुरती,सुमीत बलमुचू,तरूण लामय,चंद्रमोहन चातोम्बा,गोपी लागुरी,अमरसिंह लागुरी,ओएबन हेम्ब्रम,श्याम बिरूवा,रोया लागुरी,सुनील चांपिया,टीपु लागुरी,रमेश मार्ली,अरूण चातोम्बा,दामु चांपिया,संदीय गुड़िया,समीर गुड़िया,सीनू गुड़िया,मनोज गुड़िया,एतवा गुड़िया,रोयाराम चांपिया,बीरबल गुड़िया,डूल्लूराम हेस्सा,विशाल चांपिया,गणेश हेम्ब्रम,छोटराय सिरका,संजीव तामसोय,जेना गागराई आदि लोग मौजूद थे ।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: CM के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button