Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने ईडी द्वारा गिरफ्तार आईएएस Pooja Singhal का अबतक निलंबन नही किये जाने पर राज्य सरकार को कठघरे में खड़ा किया। श्री प्रकाश ने कहा कि राज्य की जनता उम्मीद कर रही थी कि मुख्यमंत्री जी आज अपना राजधर्म निभाएंगे लेकिन कैबिनेट की बैठक के बाद भी उन्होंने कोई निर्णय नही लिए।
झारखंड के खान सचिव पर ED का छापा.
19 करोड़ रुपए नगद और 150 करोड़ के कागज जब्त.
पूछताछ के बाद अब ED ने खान सचिव को गिरफ्तार कर लिया.
लेकिन अब तक उस IAS अफसर पर राज्य सरकार द्वारा निलंबन तक कि भी कार्यवाही नहीं हुई, जिससे साफ है कि इस भ्रष्टाचार को सरकार का संरक्षण प्राप्त है ?
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) May 11, 2022
Pooja Singhal -कल तक ईडी की कार्रवाई को गीदड़ भभकी बताने वाले मुख्यमंत्री आज दिखावे के बयान दे रहे
उन्होंने कहा कि कल तक ईडी की कार्रवाई को गीदड़ भभकी बताने वाले मुख्यमंत्री आज दिखावे के बयान दे रहे। आज उनको भ्रस्टाचार पर कार्रवाई सही लगने लगा। श्री प्रकाश ने कहा कि कल तक झामुमो कांग्रेस भाजपा को पानी पीकर कोस रहे थे। झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश कार्यालय और मेरे आवास के साथ बाबूलाल मरांडी के आवास को घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा किआपके नेतृत्व की सरकार ने भ्रस्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। आप स्वयं अपनी जिम्मेवारी से बच नही सकते।
यह भी पढ़े: IAS Pooja Singhal से हुई पूछताछ, पल्स हॉस्पिटल की जमीन की जांच रिपोर्ट हुई गायब