Ranchi: CM श्री हेमन्त सोरेन ने उर्स मुबारक के अवसर पर राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के दरगाह पर अकीदत के साथ चादरपोशी कर राज्य के सर्वांगीण विकास, सलामती, सुख -समृद्धि और अमन-चैन की दुआ मांगी।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने उर्स मुबारक के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के दरगाह पर अकीदत के साथ चादरपोशी कर राज्य की उन्नति और सलामती के लिए दुआ मांगी। pic.twitter.com/5cbwUAwc3A
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) October 9, 2023
दरगाह कमेटी की ओर से CM का परंपरानुसार स्वागत किया गया
CM ने कहा कि रिसालदार बाबा का दरगाह सामाजिक सद्भाव और सौहार्द का प्रतीक है । यह शांति, एकता, भाईचारा और प्रेम का पैगाम देता है। यह दरगाह वर्षों से हर धर्म और समुदाय के आस्था एवं श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। इससे पूर्व दरगाह कमेटी की ओर से CM का परंपरानुसार स्वागत किया गया।