HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

आवश्यक वैधानिक औपचारिकताओं को पूरा कर पेसा कानून जल्द लागू करे सरकार : Bandhu Tirkey

रांची: Bandhu Tirkey:  झारखण्ड सरकार की समन्वय समिति के सदस्य एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि झारखण्ड सरकार द्वारा पेसा कानून की नियमावली को मंजूरी देने के बाद अब जरूरत इस बात की है कि सरकार आवश्यक वैधानिक औपचारिकताओं को पूरा कर पेसा कानून को जमीनी स्तर पर जल्द-से-जल्द लागू करे.

ग्रामीण क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण होने की भी पूरी संभावना है: Bandhu Tirkey

श्री तिर्की ने कहा कि अब ग्रामीणों विशेषकर जनजातीय समुदाय और मूलवासियों के लिये यह बहुत जरूरी है कि सरकार द्वारा स्वीकृत पेसा नियमावली के अनुरूप पेसा कानून का सीधा फायदा झारखण्ड के लोगों को मिले क्योंकि इससे न केवल ग्रामीणों की विकास संबंधी ज़रूरतें पूरी होगी बल्कि जमीन के साथ ही उपलब्ध संसाधनों की लूट भी रोकी जा सकेगी. उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण होने की भी पूरी संभावना है.

राज्य सरकार पेसा कानून को लागू करे: Bandhu Tirkey

श्री तिर्की ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि झारखण्ड की जनता की लम्बे समय से बहुप्रतीक्षित माँग यही थी कि राज्य सरकार पेसा कानून को लागू करे और कांग्रेस की महत्वपूर्ण भागीदारी वाली सरकार ने इस माँग को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए लोगों की आकांक्षाओं को पूरा किया है.

श्री तिर्की ने विश्वास व्यक्त किया कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधि भी अपनी पूर्ण जिम्मेदारी, जवाबदेही, ईमानदारी और लोगों की जरूरतों-आकांक्षाओं के अनुरूप अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए अपने कार्य करेंगे क्योंकि ग्राम सभा की सफलता के लिये यही अनिवार्य और व्यावहारिक शर्त है.

पेसा कानून को लागू करवाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका रही: Bandhu Tirkey

श्री तिर्की ने कहा कि अगले 6 अक्टूबर (शुक्रवार) को पेसा अधिकारी यात्रा का आयोजन किया गया है जिससे न केवल लोगों को पेसा कानून के संदर्भ में जागरूक किया जाये बल्कि उन्हें इस बात की जानकारी भी दी जाये कि पेसा कानून को लागू करवाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. यह यात्रा सुबह साढ़े दस बजे मोरहाबादी मैदान में एकत्रित होने के बाद राजधानी के कोकर स्थित धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के समाधि स्थल तक जायेगी.

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: CM के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button