Ranchi: BJP: लोकसभा एवं राज्यसभा में नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 पारित होने पर देश के प्रधान मंत्री जी के साथ साथ देश के सभी राज्यसभा एवं लोकसभा सांसदों का भी महिला मोर्चा के द्वारा सम्मानित किया जा रहा है ।
भारत के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में महिला आरक्षण पास हो चुका है, इस ऐतिहासिक पल का मैं भी सांसद के रूप में साक्षी बना.
आज इसी को लेकर महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष बहन आरती कुजूर के नेतृत्व में मोदी जी को pic.twitter.com/lM8N1sBV6R
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) October 3, 2023
BJP: महिला मोर्चा की बहनों ने अंगवस्त्र देकर उनका ज़ोरदार स्वागत किया एवं आभार जताया
पहले ही राँची के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री संजय सेठ जी , राज्यसभा सांसद माननीय श्री आदित्य साहू जी का स्वागत किया गया था ।
इसी क्रम में आज महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आरती कुजूर जी के नेतृत्व में राज्य सभा सांसद बड़े भैया दीपक प्रकाश जी के आवास में जाकर महिला मोर्चा की बहनों ने अंगवस्त्र देकर उनका ज़ोरदार स्वागत किया एवं आभार जताया।
BJP: आज सभी के सार्थक प्रयास का ही नतीजा है की महिलाओं को उनका सम्मान मिला
महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आरती कुजूर जी ने कहा की इस अधिनियम को पारित करने में हमारे सभी सांसदों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है आज सभी के सार्थक प्रयास का ही नतीजा है की महिलाओं को उनका सम्मान मिला । महिला सशक्तिकरण के दिशा में लिए गए इस साहसिक एवं ऐतिहासिक निर्णय के के लिए देश कि आधि आबादी आप सब की सदैव आभारी रहेगी ।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती प्रिय सिंह पटेल ,प्रदेशकार्यसमिति सदस्य श्रीमती अमिता भाटिया , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुश्री लक्ष्मी कुमारी ,महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती बबीता झा उपस्थित रही । महिला मोर्चा की प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती सुचिता सिंह ने इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी किया ।