HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

JMM के द्वारा CM को आम आदमी नहीं मानने पर BJP का तंज

कानून की नजर में सब बराबर होते हैं,आम और खास में फर्क नहीं होता- प्रतुल शाहदेव

Ranchi: BJP के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आज JMM के उस बयान की कड़ी निंदा की जिसमें झामुमो प्रवक्ता ने कहा था कि मुख्यमंत्री कोई आम आदमी नहीं है जिनको जब चाहे जांच एजेंसी बुला ले।

BJP News: पार्टियों में आंतरिक लोकतंत्र नहीं होता वहां अक्सर ऐसी सोच आ ही जाती है

प्रतुल ने कहा कि कानून की नजर में राजा हो या रंक, सब बराबर होते हैं। पर यह बात वंशवादी पार्टियों के राजाओं और राजकुमारों को समझ में नहीं आएगी। उनके लिए तो ऐसा प्रतीत होता है कि जमींदारी और महाजनी प्रथा आज भी जीवित है। जिन पार्टियों में आंतरिक लोकतंत्र नहीं होता वहां अक्सर ऐसी सोच आ ही जाती है।

BJP ED

BJP News: देश का क़ानून सोरेन राज परिवार पर लागू नहीं होता है

प्रतुल ने कहा कि अगर झामुमो को लगता है कि सोरेन परिवार के लोग खास हैं तो उनके लिए एक अलग कानून विधानसभा से पारित करके केंद्र सरकार को भेज दे। आज इस बयान से स्पष्ट हो गया है कि देश का क़ानून सोरेन राज परिवार पर लागू नहीं होता है और सोरेन परिवार खुद को झारखंड के आदिवासी मूलवासी समुदायों के समकक्ष नहीं,बल्कि अपने को उनसे ऊपर समझता है।

ED

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: झारखंड illegal mining मामले में ED का गवाह अदालत में पलट गया

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button