BiharHeadlines

बिहारी छोरे ने उड़ीसा की मुस्लिम लड़की से विवाह

कंप्यूटर क्लास में गणेश से उसकी मुलाकात प्रेम में बदल गई

Hajipur: कहा जाता है कि प्रेम (Love Marriage) ना तो धर्म की सुनता है और ना ही समाज की, प्रेम तो बस दिल की बात सुनता है तथा उसे ही समझता है. हाजीपुर में कुछ इसी प्रकार की तस्वीर देखने को मिली है. यहां धर्म की दीवार को तोड़कर एक प्रेमी जोड़ा जन्म जन्म के लिए एक दूसरे का हो गया है. असल में बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले गणेश और उड़ीसा के राउरकेला की रहने वाली बिल्किस बीते 3 वर्षों से एक दूसरे से प्यार करते थे परंतु इन दोनों के बीच यह धर्म की दीवार खड़ी थी. इसी के चलते इस जोड़े ने समाज एवं धर्म की परवाह किए बिना भागकर विवाह करने का निर्णय किया.

Love Marriage: कंप्यूटर क्लास में गणेश से उसकी मुलाकात हुई

हाजीपुर के बजरंग दल अध्यक्ष आर्यन सिंह से दोनों ने संपर्क किया एवं आर्यन सिंह ने सोनपुर के हरिहर नाथ मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से दोनों का विवाह करवा दिया. यह जुड़ा हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे का होने के पश्चात अत्यंत खुश है. लड़की का कहना है कि कंप्यूटर क्लास में गणेश से उसकी मुलाकात हुई तथा दोनों की मुलाकात प्रेम में बदल गई.

ना तो लड़की की ओर से कोई मौजूद था और ना ही लड़की की ओर से

इसके पश्चात समाज एवं परिवार की परवाह किए बगैर दोनों ने भागकर विवाह कर साथ जीने का निर्णय लिया. इस विभाग में ना तो लड़की की ओर से कोई मौजूद था और ना ही लड़की की ओर से. भगवान को साक्षी मानते हुए दोनों शादी के बंधन में बंध गए तथा अब दोनों कि इस विवाद से अत्यधिक प्रसन्न हैं.

 

 

 

यह भी पढ़े: Realme Narzo 50A 3 दिन इस्तेमाल किया और फट गया

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button