Reels के चक्कर में गंगा में डूबे 6 लोग, 2 निकल आए बहार, 4 की तलाश जारी

Patna: खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र की अगवानी घाट पर शनिवार की दोपहर नहाने के दरमियान Reels बनाने के चक्कर में आधे दर्जन लड़के लड़कियां गंगा नदी की तेज धार में बह गए।

जिसमें से एक लड़का और लड़की तैयार कर बाहर निकल गए। जबकि बाकी चार युवक लापता है। उनकी खोज में एसडीआरएफ वह स्थानीय तैराकों की टीम जुटी हुई है। अभी तक चारों में से किसी की भी कोई खबर नहीं है।

Reels Accident: चार की तलाश जारी

इधर घटना की जानकारी पाकर परिजनों में मातम का माहौल है। बताया जा रहा है कि कुल्हाड़ियां निवासी स्वर्गीय सुबोध शाह के बेटे 24 वर्षीय श्याम कुमार एवं उनकी मां मेरी बहन मुंगेर जमालपुर की रहने वाली 16 साल की साक्षी कुमारी तैर कर सुरक्षित बाहर निकल आए।

Reels Accident: एसडीआरएफ की टीम चार युगों की तलाश में जुटी

सुबोध शाह के दूसरे बेटे 23 वर्षीय निखिल कुमार, राकेश कुमार के 18 वर्षीय बेटे आदित्य कुमार, बरसो गांव के रहने वाले अरविंद चौधरी के 16 वर्षीय बेटे रंजन कुमार, मुकेश चौधरी के 16 वर्षीय सुपुत्र शुभम कुमार लापता है। कहां यह जा रहा है की गंगा नदी में सभी युवक युवती नहाने के लिए गए थे। इसी बीच मोबाइल द्वारा रिलीज बनाने के चक्कर में पैर फिसलने की वजह से तेज धार में सभी रह गए। गनीमत है कि एक युवक युवति पर कर बाहर निकलने में कामयाब रहे। बाकी सभी चार युवक तेज धार में बह गए।

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Swati Maliwal विवाद: बिभव कुमार ने ‘मारपीट’ मामले में AAP सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

Exit mobile version