Patna: बिहार में इन दिनों पुल गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं और इस पर राज्य के नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
बधाई हो! बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज 𝟗 दिन में केवल और केवल मात्र 𝟓 पुल ही गिरे है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में 𝟔 दलों वाली डबल इंजनधारी 𝐍𝐃𝐀 सरकार ने बिहारवासियों को 𝟗 दिन में 𝟓 पुल गिरने पर मंगलराज की… pic.twitter.com/Jj8cVPwKlY
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 29, 2024
सरकार की डबल ताकत से महज 9 दिन में केवल और केवल मात्र 5 पुल ही गिरे- Tejashwi Yadav
उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की जिसमें उन्होंने बिहार की डबल इंजन सरकार पर तंज कसते हुए लिखा ‘बधाई हो, बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज नौ दिन में केवल और केवल मात्र 5 पुल ही गिरे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में छह दलों वाली डबल इंजनधारी एनडीए सरकार ने बिहारवासियों को नौ दिन में पांच पुल गिरने पर मंगलराज की कल्याणमय उज्जवल शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.’
Tejashwi Yadav ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी
बिहार में पुल गिरने की घटनाओं पर राज्य के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा “बधाई हो, बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज नौ दिन में केवल और केवल मात्र 5 पुल ही गिरे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में छह दलों वाली डबल इंजनधारी एनडीए सरकार ने बिहारवासियों को नौ दिन में पांच पुल गिरने पर मंगलराज की कल्याणमय उज्जवल शुभकामनाएं प्रेषित की हैं.”
तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर मीडिया से भी सवाल किए हैं. उन्होंने आगे लिखा “पुलों के गिरने से जनता के स्वाहा हो रहे हजारों करोड़ को स्वघोषित ईमानदार लोग ‘भ्रष्टाचार’ ना कहकर ‘शिष्टाचार’ कह रहे हैं. विपक्षियों को भ्रष्टाचारी का नारंगी प्रमाण पत्र बांटने वाले तथा पक्षकारिता की पत्रकारिता में पृथ्वी और आकाश की सभी रैंकिंग में नंबर-एक विश्व विजेता गोदी मीडिया द्वारा प्रमाणित सत्यवादी एवं अविनाशी नेता इन सुशासनी कारनामों पर मुंह क्यों नहीं खोलते?”
मधुबनी में नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल का गर्डर गिर गया है
बिहार में अब तक चार जिलों के निर्माणाधीन पुल ढह गए हैं. मधुबनी में नदी का जलस्तर बढ़ने से पुल का गर्डर गिर गया है. नौ दिनों के अंदर प्रदेश में अब तक चार पुल ढह चुके हैं जिनमें अररिया, सीवान, पूर्वी चंपारण और किशनगंज में पुल शामिल हैं. ये सभी पुल करोड़ों की लागत से बन रहे थे लेकिन संवेदक की लापरवाही के कारण पुल पूरी तरह तैयार होने से पहले ही ढह जा रहे हैं जिसे लेकर विपक्ष पूरी तरह से डबल इंजन की सरकार पर हमलावर है.