Patna: बिहार के पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री और राजद नेता Tejashwi Yadav ने कानून व्यवस्था को लेकर एक दफा फिर भाजपा पर हमला बोला है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी,
आपके पावन मुखारविंद से बिहार में दिन दुगुनी रात चौगुनी वृद्धि कर रहे रिकॉर्डतोड़ अपराध पर दो शब्द निंदा की अपेक्षा है। वैसे भी सभी न्यायप्रिय एवं विवेकशील बिहारी कहते है कि आपको चुनाव के वक्त ही जंगलराज के जंगली सपने (𝐖𝐢𝐥𝐝… pic.twitter.com/S7koxAQbzP
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 25, 2024
तीन दिन के अंदर हुई हत्या समेत 33 वारदातें: Tejashwi Yadav
इस दफा उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को जंगल राज के जंगली सपना चुनाव के समय ही आते हैं। परंतु बिहार में रिकॉर्ड तोड़ अपराध दिन दिन दो गुनी रात चौगुनी बढ़ोतरी कर रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी को निंदा के लिए दो शब्द कम से कम कहना ही चाहिए। तेजस्वी यादव ने बिहार में बीते दो तीन दिन के अंदर हुई हत्या समेत 33 वारदातें गिनाकार प्रधानमंत्री से प्रश्न पूछे।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा। इसमें उन्होंने शेखपुरा में 8 वर्ष की बच्ची की गोली मारकर हत्या, मधेपुरा और कैमूर में युवकों का मर्डर, अररिया में अधेड़ की हत्या, बेतिया में पत्रकार पर अटैक, समस्तीपुर में फायरिंग समेत कई घटनाओं का जिक्र करते हुए बिहार की कानून व्यवस्था पर प्रश्न खड़े किए।
Tejashwi Yadav एनडीए सरकार पर आक्रामक
तेजस्वी यादव पिछले कुछ दिनों से बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर एनडीए सरकार पर आक्रामक दिख रहे हैं। हाल ही में नवादा में नीट परीक्षा में धांधली की जांच करने पहुंची सीबीआई की टीम पर हमले पर भी उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और कहा कि बिहार में जंगल राज व्याप्त है। उन्होंने पुल गिरने की घटनाओं को लेकर भी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।