भगवान बिरसा मुंडा स्मारक समिति के प्रतिनिधि मंडल ने CM हेमन्त सोरेन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा

Ranchi: CM श्री हेमन्त सोरेन से आज भगवान बिरसा मुंडा स्मारक समिति, चकला, ओरमांझी, रांची के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा ।

प्रतिनिधिमंडल CM को भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा सप्रेम भेंट की

उन्होंने CM से भगवान बिरसा जैविक उद्यान ,ओरमांझी में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने और उनकी जीवनी तथा वीरता-शौर्य गाथा को दर्शाने की व्यवस्था करने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री को भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा सप्रेम भेंट की ।

प्रतिनिधिमंडल में समिति के मुख्य संरक्षक और जनजातीय परामर्शदात्री परिषद के सदस्य श्री जमाल मुंडा, संरक्षक श्री काशीनाथ पाहन, अध्यक्ष श्रीमती वीणा मुंडा, सचिव श्री अशोक कुमार मुंडा, उप सचिव श्री दीपक मुंडा, कोषाध्यक्ष श्री सुरेंद्र उरांव और श्री विष्णु मुंडा शामिल थे ।

 

यह भी पढ़े: पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने CM Hemant Soren से मुलाकात की

Exit mobile version