रांची: झारखंड में मुख्यमंत्री Hemant Soren की नई सरकार का मंत्रिपरिषद गठन आज राजभवन के अशोक उद्यान में आयोजित एक भव्य समारोह में हुआ।
मंत्रिपरिषद का गठन…
श्री स्टीफन मरांडी ने झारखण्ड विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर एवं राज्य मंत्रिपरिषद में शामिल श्री राधाकृष्ण किशोर, श्री दीपक बिरुवा, श्री चमरा लिंडा pic.twitter.com/0TuFlUQQxL
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) December 5, 2024
माननीय राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड विधानसभा के निर्वाचित सदस्य श्री स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर और मंत्रिपरिषद के 11 सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ लेने वाले मंत्रीगण:
श्री राधाकृष्ण किशोर, श्री दीपक बिरुवा, श्री चमरा लिंडा, श्री संजय प्रसाद यादव, श्री रामदास सोरेन, श्री इरफान अंसारी, श्री हफीजुल हसन, श्रीमती दीपिका पांडेय सिंह, श्री योगेंद्र प्रसाद, श्री सुदिव्य कुमार, और श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की ने झारखंड के मंत्री के रूप में शपथ ली।
CM Hemant Soren और राज्यपाल की शुभकामनाएं
इस अवसर पर राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने सभी नव नियुक्त मंत्रीगणों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई सरकार राज्य के विकास और जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है।
समारोह में गणमान्य लोगों की उपस्थिति:
राजभवन में आयोजित इस समारोह में कई सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, वरीय अधिकारी और मंत्रीगणों के परिजन उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड की विविधता और समावेशिता की झलक देखने को मिली।