सोनारायथाडी बाजार में Badal पत्रलेख ने अनुदानित दर पर खरीफ बीज(धान) वितरण कार्य का शुभारंभ किया

Deoghar: Badal Patralekh: देवघर जिले के सोनारायथाडी प्रखंड में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग,झारखंड सरकार द्वारा अनुदानित दर पर खरीफ बीज(धान) वितरण कार्य का शुभारंभ राज्य के कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री श्री बादल पत्रलेख जी के द्वारा आज सोनारायथाडी बाजार में किया गया।

साथ ही माननीय कृषि मंत्री द्वारा प्रखंड के विभिन्न गांवों (केनखपरा, पिंडरा,कुशमाहा) में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा पटवन की सुविधा हेतु निर्मित तालबों के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और किसान भाइयों की मौजूदगी में किया गया.

 

 

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: फल फूल रहा झारखंड-बिहार सीमा पर अवैध शराब का धंधा

 

Exit mobile version