सांसद Deepak Prakash ने राज्यसभा में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की स्थापना के संबंध में उठाए सवाल

केंद्रीय राज्य मंत्री ने उत्तर में कहा ...विगत तीन वर्षों में झारखंड से कोई प्रस्ताव नहीं

Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) ने आज राज्यसभा में झारखंड में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग केलिए विगत तीन वर्षों के( पीएम केएस वाई) किसान संपदा योजना के अंतर्गत कितनी धन राशि आवंटित की गई है ,तथा उसमे कितनी धनराशि खर्च हुई है?

Deepak Prakash: झारखंड से खाद्य प्रसंस्करण सुविधाएं स्थापित करने का कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं है

प्रश्नों का उत्तर देते हुए खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि गत तीन वर्षों में मंत्रालय द्वारा जारी किए गए विज्ञापनों के उत्तर में झारखंड से खाद्य प्रसंस्करण सुविधाएं स्थापित करने का कोई प्रस्ताव प्राप्त नहीं है।

उन्होंने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय इससे संबंधित सुविधाओं की स्थापना हेतु अनुदान सहायता के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करने केलिए प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (पीएम केएस वाई)की विभिन्न योजनाएं कार्यान्वित कर रहा है।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के अंतर्गत सभी उपयोजनाएं मांग संचालित हैं जिनमे समय समय पर जारी की गई अभिरुचि की अभिव्यक्ति के माध्यम से इच्छुक व्यक्तियों या संस्थाओं से प्रस्ताव आमंत्रित किए जाते हैं।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: BJYM के द्वारा अटल डिबेट क्लब प्रतियोगिता सम्पन्न

 

Exit mobile version