Jamtara: Dr. Irfan Ansari: ईद त्यौहार को देखते हुए बिजली से जुड़ी व्यवस्थाओं को लेकर जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता एसडीओ बीडीओ सहित विभाग के अन्य सभी पदाधिकारियों के साथ नारायणपुर ब्लाक में आपात बैठक की।विधायक जी ने कहा कि बैठक काफी सकारात्मक रही है।
बिजली आपूर्ति में एकाएक कटौती के मामले में अविलम्ब समाधान करने को कहा: Dr. Irfan Ansari
समस्या के निदान के लिए अधिकारियों को समुचित दिशा निर्देश दिया गया है।नारायणपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में एकाएक कटौती के मामले में अविलम्ब समाधान करने को कहा। साथ ही कहा कि यदि किसी प्रकार की परेशानी आ रही हो तो जरुर अवगत कराएं, ताकि इसका निराकरण समुचित स्तर से कराया जा सके।
सभी पदाधिकारी को 24 घंटे चौकस रहने का निर्देश दिया हूं: Dr. Irfan Ansari
आगे विधायक जी ने कहा कि सरकार से लड़ कर लाया हूं बिजली।अब जामताड़ा को पर्याप्त 55 मेगावाट बिजली मिल रही है जो पूर्व में मात्र 5 मेगा वाट मिल रहा था। मैं बिजली समस्या को ले कर लगातार विभागीय पदाधिकारियों एवं विभाग के एमडी सचिव से संपर्क बनाया हुआ था जिसका नतीजा है कि आज जामताड़ा को समुचित बिजली मिल रही है। थोड़ी बहुत फॉल्ट होने की स्थिति में विभाग को सचेत कर दिया हूं। सभी पदाधिकारी को 24 घंटे चौकस रहने का निर्देश दिया हूं।
कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं करूंगा: Dr. Irfan Ansari
आगे विधायक जी ने कहा कि जिस प्रकार मैं जामताड़ा वासियों को दुर्गा पूजा बंदना सोहराय मे पर्याप्त बिजली मुहैया कराता हूं ठीक उसी प्रकार ईद में भी लोगों को पर्याप्त बिजली मिलेगी और लोग खुशी-खुशी त्यौहार का आनंद उठाएंगे। हमारे बच्चे अब अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे और लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी। किसान वर्ग एवं व्यवसाई वर्ग को भी इसका खासा लाभ मिलेगा। साथ ही साथ मैंने पदाधिकारियों को कहा है की कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं करूंगा।
बिजली के क्षेत्र में हमारी सरकार ने क्रांति लाने का काम किया है: Dr. Irfan Ansari
जो पदाधिकारी काम नहीं करेगा उसे तो डांट फटकार मिलेगी ही। राज में हमारी हेमंत सोरेन की सरकार है जो हर क्षेत्र में अच्छा काम कर रही है। बिजली के क्षेत्र में हमारी सरकार ने क्रांति लाने का काम किया है। 100 मेगावाट तक बिजली माफी एवं वन टाइम सेटेलमेंट ब्याज माफी के साथ योजना चल रही है जिससे हमारे उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिल रहा है।
मालूम हो कि जामताड़ा वासियों ने बिजली समस्या को लेकर ग्रिड जाम करने का निर्णय लिया था जिसे विधायक जी के आश्वासन एवं निर्देश के बाद वापस लिया गया।
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे