Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद Deepak Prakash ने आज राज्य के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने राज्य को भ्रष्टाचार के महा गर्त में धकेल दिया है।
रांची में 100 करोड़ रु की सेना की जमीन को औने-पौने दाम पर हड़पने वाले का नाम तो सबको पता है लेकिन मुख्यमंत्री जनता को बताएं कि इसमें किसका पैसा लगा हुआ है जिसकी जांच @dir_ed कर रही है. pic.twitter.com/GfrlF7Z0Cz
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) October 19, 2022
रोज नए नए कारनामे में उजागर हो रहे हैं। ईडी की कारवाई में अधिकारियों के घर में अकूत अवैध संपत्ति,नकदी बरामद हो रहे हैं।
श्री प्रकाश ने कहा कि ये सभी राज्य संपोषित भ्रष्टाचार के ही परिणाम हैं।
राज्य सरकार के अन्य चहेते पदाधिकारियों पर भी पैनी निगाह रखनी चाहिए: Deepak Prakash
उन्होंने कहा कि जितने लोग ईडी की चंगुल में अबतक आ चुके हैं ऐसा लगता है भ्रष्टाचार के कारनामे केवल उन्हीं तक सीमित नहीं हैं बल्कि ईडी को राज्य सरकार के अन्य चहेते पदाधिकारियों पर भी पैनी निगाह रखनी चाहिए।
कहा कि जिसप्रकार से भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे हैं उससे यही लगता है कि दाल में काला नही है बल्कि राज्य सरकार की पूरी दाल ही काली हो चुकी है।
श्री प्रकाश ने कहा कि भाजपा सड़क से सदन तक राज्य सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष और आंदोलन कर रही है।
11 अप्रैल को भाजपा द्वारा आयोजित सचिवालय घेराव कार्यक्रम को भी हेमंत सरकार ने कुचलने की कोशिश की: Deepak Prakash
उन्होंने कहा कि जब भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करती है तो यह सरकार अपने पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग करते हुए लाठी डंडों गोली बंदूक के बल पर कुचलना चाहती है।
कहा कि 11 अप्रैल को भाजपा द्वारा आयोजित सचिवालय घेराव कार्यक्रम को भी हेमंत सरकार ने कुचलने की कोशिश की।
सरकार केवल विफलताओं की गठरी सिर पर रख कर चल रही है: Deepak Prakash
कहा कि राज्य कि राज्य की जनता के सामने भ्रष्ट निकम्मी सरकार की पोल खुल चुकी है। यह सरकार केवल विफलताओं की गठरी सिर पर रख कर चल रही है। राज्य की जनता अब क्षण भर भी इस भ्रष्ट निकम्मी आदिवासी, दलित पिछड़े,महिला,युवा विरोधी तुष्टिकरण में लिप्त सरकार को देखना नही चाहती।
उन्होंने कहा जनता के लोकतांत्रिक आंदोलन को कुचलने केलिए किए गए प्रशासनिक दुरुपयोग पर हेमंत सरकार को माफी मांगनी चाहिए।
यह भी पढ़े: प्रख्यात बिचौलिया विशाल चौधरी के ऑफिस मे प्रधान सचिव Arun Ekka फाइलों को निपटाते दिखे