HeadlinesJharkhandPoliticsStatesTrending

अडानी कंपनी जबरदस्ती कार्य करने का ना करे प्रयास-Amba Prasad

बड़कागांव प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत गोंदलपुरा के ग्राम गाली में जितिया मेला का हुआ आयोजन, विधायक अंबा प्रसाद ने की शिरकत

बड़कागांव:- Amba Prasad: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के सुदूरवर्ती पंचायत गोंदलपुरा के ग्राम गाली में जितिया मेला का आयोजन किया गया| दिन सोमवार को आयोजित जितिया मेले में स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद ने शिरकत किया एवं जीवित्पुत्रिका पर्व की शुभकामनाएं दी|

हिंदू धर्म में जीवित्पुत्रिका व्रत का विशेष महत्व है: Amba Prasad

वही ग्राम गाली पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों एवं महिलाओं ने आदिवासी नृत्य कर पारंपरिक रूप से फूल माला पहनाया एवं विधायक का जोरदार रूप से स्वागत किया| विधायक ने सर्वप्रथम मंदिर में मत्था टेक क्षेत्र वासियों के सुख एवं समृद्धि की कामना की| इस दौरान उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में जीवित्पुत्रिका व्रत का विशेष महत्व है। पुत्र प्राप्ति तथा संतान की दीर्घायु जीवन की कामना के लिए व्रत का अनुष्ठान किया जाता है। इसको लेकर माताएं निराहार व्रत रखती हैं।

ग्रामीणों के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा: Amba Prasad

वही मौजूद ग्रामीणों ने विगत महीनों में अडानी कंपनी के द्वारा जबरदस्ती कार्य करने के प्रयास पर विधायक को अवगत कराया जिस पर अंबा प्रसाद ने कहा कि ग्रामीणों के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा| कंपनी प्रबंधन को जबरदस्ती कार्य करने का अधिकार नहीं है और बगैर ग्रामीणों की सहमति के अगर कंपनी एवं उनके अधिकारी किसी भी तरह का कार्य करने का प्रयास करेगी तो उन्हें ग्रामीणों का भारी विरोध झेलना होगा|

उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा इस मामले को लेकर विधानसभा में भी प्रश्न उठाया गया है लोगों के साथ किसी भी तरह का अन्याय नहीं हो यह सुनिश्चित किया जाएगा| मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री विश्वेश्वर नाथ चौबे, विधायक प्रखंड एवं अंचल प्रतिनिधि श्री सुरेश महतो, मुखिया बासुदेव यादव, अशीत चक्रवर्ती, गिरजा जी समेत कई लोग मौजूद थे|

 

 

यह भी पढ़े: RJD गठबंधन – बढ़ते अपराधिक मामले ने बिहार में नीतीश की छवि को कैसे प्रभावित किया?

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button