Ranchi: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य को तेज गति से विकास देने वाला यह बजट है। यह गांव, गरीब, मजदूर, किसान, नौजवान को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट है।
सरकार का वित्तीय घाटा अनुशासित सीमा के अंदर है: Rajesh Thakur
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी दर 7 प्रतिशत से घट कर 03 प्रतिशत रह गई है। दूध उत्पादन में प्रोत्साहन राशि 02 रूपया से बढ़कार 03 रूपया प्रतिलीटर कर देने से राज्य के दूध उत्पादकों को फायदा मिलेगा। ऑल्ड पेंशन स्कीम के लिए पेंशन कोष गठित करने का फैसला सराहनीय है। बजट में वित्तीय अनुशासन का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है। सरकार का वित्तीय घाटा अनुशासित सीमा के अंदर है। स्थापना मद से ज्यादा योजनाओं पर जोर दिया गया है।
जैविक खेती को प्रोमोशन दिये जाने का उपबंध बजट के अंदर है: Rajesh Thakur
उन्होंने कहा कि बजट में तालाबों का जीर्णोद्धार पर जोर दिया गया है साथ हीं सिंचाई व्यवस्था और जल संरक्षण के लिए पॉंच एकड़ से कम क्षेत्र वाले तालाबों का मशीन से गाद हटाने और डीप बोरिंग कराने पर पॉंच सौ करोड़ रूपया खर्च करने का उपबंध किया जाना क्रांतिकारी फैसला है। वहीं सौर्य उर्जा आधारित माईक्रो लिफ्ट एरिगेशन के लिए कृषि समृद्धि योजना लाया जाना साहसिक फैसला है। जैविक खेती को प्रोमोशन दिये जाने का उपबंध बजट के अंदर है।
फसल सुरक्षा कार्यक्रम से किसानों को लाभ मिलेगा। यह वास्तव में झारखण्ड के आम आवाम का हमीन कर बजट है।
यह भी पढ़े: क्या है Jharkhand सरकार का स्थानीय निति को लेकर प्लान?