माइका व्यवसायियों के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने CM से मुलाकात की

Ranchi: CM श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में माइका व्यवसायियों के गिरिडीह एवं कोडरमा जिला के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।

CM से पारित किए गए निर्णय को शीघ्र लागू किए जाने का अनुरोध किया

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से माइका व्यवसाय के हित में कैबिनेट से पारित किए गए निर्णय को शीघ्र लागू किए जाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर विधायक श्री सुदिव्य कुमार सोनू, माइका व्यवसायी गिरिडीह जिला से श्री राजेंद्र बगड़िया, श्री गोपाल छपरिया एवं कोडरमा जिला से श्री महेश दारूका तथा श्री पवन दारूका सहित अन्य उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Love Jihad: झारखंड की आदिवासी महिला को प्रेमी और उसके परिवार ने मार डाला

 

 

Exit mobile version