
Ranchi: CM श्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में माइका व्यवसायियों के गिरिडीह एवं कोडरमा जिला के एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM से माइका व्यवसायियों के गिरिडीह एवं कोडरमा के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से माइका व्यवसाय के हित में कैबिनेट से पारित किए गए निर्णय को शीघ्र लागू किए जाने का अनुरोध किया। @kumarsudivya pic.twitter.com/JirRq52Dvj
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) January 7, 2023
CM से पारित किए गए निर्णय को शीघ्र लागू किए जाने का अनुरोध किया
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से माइका व्यवसाय के हित में कैबिनेट से पारित किए गए निर्णय को शीघ्र लागू किए जाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर विधायक श्री सुदिव्य कुमार सोनू, माइका व्यवसायी गिरिडीह जिला से श्री राजेंद्र बगड़िया, श्री गोपाल छपरिया एवं कोडरमा जिला से श्री महेश दारूका तथा श्री पवन दारूका सहित अन्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़े: Love Jihad: झारखंड की आदिवासी महिला को प्रेमी और उसके परिवार ने मार डाला



